उमरिया: परिक्षेत्र मानपुर बफर की बीट माला के कक्ष क्रमांक पीएफ 349 में वन गश्ती के दौरान एक मृत तेंदुआ पाया गया। मौके की घेराबंदी कर सक्षम अधिकारियों द्वारा डॉग स्क्वॉड एवं मेटल डिटेक्टर की सहायता के जांच की गई। आसपास घूमने पर तेंदुआ एवं बाघ के पग मार्क पास के नाले में पाए गए।
प्रथम दृष्टया मौत का करण दूसरे मांसाहारी वन्यप्राणी से संघर्ष होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के पश्चात विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी।