गश्त के दौरान मिला तेदुएं का शव

उमरिया: परिक्षेत्र मानपुर बफर की बीट माला के कक्ष क्रमांक पीएफ 349 में वन गश्ती के दौरान एक मृत तेंदुआ पाया गया। मौके की घेराबंदी कर सक्षम अधिकारियों द्वारा डॉग स्क्वॉड एवं मेटल डिटेक्टर की सहायता के जांच की गई। आसपास घूमने पर तेंदुआ एवं बाघ के पग मार्क पास के नाले में पाए गए।

प्रथम दृष्टया मौत का करण दूसरे मांसाहारी वन्यप्राणी से संघर्ष होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के पश्चात विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी।

Next Post

सडक़ हादसों में आठ घायल

Fri Mar 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: शहर एवं ग्रामीण अंचल में हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में आठ लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बरेला पुलिस ने बताया कि बरेला तहसीली के समीप  कार क्रमांक एमपी […]

You May Like

मनोरंजन