ट्रेक्टर-ट्राली से पकड़ा 148 किलो डोडाचूरा, 3 फरार

पिपलियामण्डी। पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्राली ले जाया जा रहा अवैध 148 किलो डोडाचूरा जब्त किया। आरोपी फरार हो गए। मुखबिर की सूचना पर नाहरगढ़ पुलिस ने नाहरगढ़ खजूरी मार्ग पर नाकाबंदी की, इस दौरान हनुमान फन्टे की ओर से (एमपी 14 एसी 3294) क्रमांक का ट्रेक्टर दूर खड़ा कर तीन व्यक्ति भागे। पुलिस के अनुसार ट्रेक्टर हिंगोरिया बड़ा निवासी राजू पिता भेरुलाल चला रहा था। वहीं साइड में हिंगोरिया बड़ा निवासी रमेश पिता भंवरलाल बागरी व रामप्रताप धाकड़ थे। तीनों पुलिस को देखकर ट्रेक्टर छोड़कर भाग गए। तलाशी के दौरान 8 कट्टों में भरा 1 क्विटल 48 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर तीनों फरार आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।

Next Post

सर्द मौसम में सायकल से भ्रमण पर निकले प्रभारी सीएमओ  

Wed Jan 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुबह सफाई व्यवस्था देखी,रात को किया प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण पोलीथीन का उपयोग करने वालो के बनवाए चालान , निराश्रीत गोवन्श पकडने के दिये निर्देश नीमच। वर्तमान में नगर पालिका नीमच के मुख्य नगर पालिका अधिकारीका प्रभार […]

You May Like