पिपलियामण्डी। पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्राली ले जाया जा रहा अवैध 148 किलो डोडाचूरा जब्त किया। आरोपी फरार हो गए। मुखबिर की सूचना पर नाहरगढ़ पुलिस ने नाहरगढ़ खजूरी मार्ग पर नाकाबंदी की, इस दौरान हनुमान फन्टे की ओर से (एमपी 14 एसी 3294) क्रमांक का ट्रेक्टर दूर खड़ा कर तीन व्यक्ति भागे। पुलिस के अनुसार ट्रेक्टर हिंगोरिया बड़ा निवासी राजू पिता भेरुलाल चला रहा था। वहीं साइड में हिंगोरिया बड़ा निवासी रमेश पिता भंवरलाल बागरी व रामप्रताप धाकड़ थे। तीनों पुलिस को देखकर ट्रेक्टर छोड़कर भाग गए। तलाशी के दौरान 8 कट्टों में भरा 1 क्विटल 48 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर तीनों फरार आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।
You May Like
-
3 weeks ago
लाल चुनरी ने अंधे कत्ल का राज उगला
-
7 months ago
किर्गिस्तान में चरमपंथी संगठन के छह सदस्य हिरासत में