सर्द मौसम में सायकल से भ्रमण पर निकले प्रभारी सीएमओ  

सुबह सफाई व्यवस्था देखी,रात को किया प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण

पोलीथीन का उपयोग करने वालो के बनवाए चालान , निराश्रीत गोवन्श पकडने के दिये निर्देश

नीमच। वर्तमान में नगर पालिका नीमच के मुख्य नगर पालिका अधिकारीका प्रभार संभाल रहे डिप्टी कलेक्टर एवं शहरी परियोजना अधिकारी श्री चन्द्र सिंह धार्वे शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर लंबे समय से सक्रीय है । साल के अंतिम दिन 31 दिसम्बरको प्रभारी सीएमओ श्री धार्वे ने कड़ाके की सर्दी में अल सुबह सायकल से नगर भ्रमण कर शहर की सफाई वयवस्था देखी तथा रात को रात्रि कालीन सफाई वयवस्था के साथ ही प्रकाश व्यवस्था का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री टेकचंद बुनकर,प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश टांक, स्वच्छता निरीक्षक श्री भारत सिंह भारद्वाज, श्री अविनाश घेंघट, श्री गोपाल नरवाले, बगीचा शाखा प्रभारी श्री महावीर जैन, श्री जुनेद, श्री शुभम् उपाध्यायव प्रयाम शेक्षणिक व सामाजिक संसथा के श्री मोहनलाल धाकड़ भी साथ थे ।

सुबह के निरीक्षण के दौरान श्री धार्वे ने शहर के ब्लेक स्पॉट (अस्थाई कचरा पाईंट) का निरीक्षण किया व वहां कचरा फेंकने वालों को समझाइश देते हुए घर व संस्थान का कचरा न.पा.के कचरा वाहन में ही डालने हेतु प्ररित किया तथा स्वच्छता पर्यवेक्षको को ब्लेक स्पाट कचरा मुक्त करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान श्री धार्वे ने विभिन्न संस्थानों पर पॉलिथीन का उपयोग पाये जाने पर मोंके पर चालान बनवाए तथा डिस्पोजल का उपयोग न करने की चैतावनी दी । रात्रि कालीन निरीक्षण के दौरान श्री धार्वे ने स्ट्रीट लाईटों व रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिये ।

निराश्रित गायों को पकडऩे के दिये निर्देश- नवीन वर्ष में 1 जनवरी को सुबह पुन: सायकल से शहर का भ्रमण करते हुए श्री धार्वे मूलचंद मार्ग पहुंचे और कचरा पाईंटों के यहां निराश्रित गोवंश को देखकर न.पा.अमले को शहर में स्वच्छंद विचरण करने वाले निराश्रित गौवंश को पकडऩे की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिये साथ ही ग्वालटोली में पशु पालकों से चर्चा कर गौवंश को सडक़ पर न छोडऩे की समझाइश दी । निरीक्षण के दौरान श्री धार्वे ने सब्जी मण्डी व जिला चिकित्सालय क्षेत्र का भी निरीक्षण किया व सफाई व्यवस्था देखी ।

Next Post

नव वर्ष 2025 पर बड़ी आशाओं और उमंगों को लगे सुनहरे पंख

Wed Jan 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० मंदिरों में पूजा-अर्चना करने उमड़ी भीड़, प्रसिद्ध मंदिरों में दिन भर लगा रहा तांता, नव वर्ष के जश्र में डूबे रहे युवक एवं युवतियां नवभारत न्यूज सीधी 1 जनवरी। नववर्ष 2025 के आगाज होते ही लोगों […]

You May Like