नव वर्ष 2025 पर बड़ी आशाओं और उमंगों को लगे सुनहरे पंख

० मंदिरों में पूजा-अर्चना करने उमड़ी भीड़, प्रसिद्ध मंदिरों में दिन भर लगा रहा तांता, नव वर्ष के जश्र में डूबे रहे युवक एवं युवतियां

नवभारत न्यूज

सीधी 1 जनवरी। नववर्ष 2025 के आगाज होते ही लोगों की बड़ी आशाओं और उमंगों को सुनहरे पंख लग गये। सुबह से ही नव वर्ष की बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया जो दिन भर चलता रहा। मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिये लोगों की भीड़ सुबह से लेकर देर शाम तक उमड़ती रही।

नववर्ष 2025 का शुभारंभ अच्छे से हो इसके लिए लोगों ने दुआएं मांगी। जिला मुख्यालय में राम जानकी मंदिर, पूजा पार्क स्थित श्रीगणेश मंदिर, गायत्री शक्तिपीठ, सांई मंदिर, फूलमती मंदिर, हनुमान मंदिर बस स्टैण्ड, दुर्गा मंदिर बस स्टैण्ड में पूजा-अर्चना के लिए भीड़-भाड़ बनी रही। काफी संख्या में लोग शाम को भी यहां पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। जिला मुख्यालय के समीपी बढ़ौरा शिव मंदिर, बटौली देवी मंदिर, घोघरा मंदिर एवं बरचर आश्रम रामपुर में भी काफी संख्या में श्रद्धालु नववर्ष की खुशियों की मन्नतें मांगने पहुंचे। नववर्ष के आगाज के साथ ही लोगों की धार्मिक भावनाएं खुलकर सामने आई। बढ़ौरा शिव मंदिर में आज सुबह से ही लोगों की तांता पूजा-अर्चना के लिए लगा हुआ था। बसों की हड़ताल होने के कारण लोग निजी वाहनों के माध्यम से मंदिर में पहुुंचे। भक्तों की भीड़ के कारण मंदिर क्षेत्र गुलजार रहा। सीधी जिले के लिए नववर्ष 2025 नई सौगातों से भरा रहे इसको लेकर नववर्ष की शुभकामनाएं देने का दौर भी आज सुबह से ही शुरू रहा। नववर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए युवा वर्ग वाटसएप्प एवं फेसबुक पर व्यस्त रहे। वहीं आज युवाओं ने नववर्ष के उपलक्ष्य में जश्र मनाने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। वहीं राजनैतिक दलों से संबंद्ध कई नेतागणों ने लोगो के बीच पहुंचकर भी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। आज नव वर्ष के प्रथम दिन स्कूलों में अवकाश होने के कारण छात्र-छात्राओं द्वारा व्हाट्सएप एवं फोन काल के माध्यम से ही बधाईयां दी गई। वहीं कर्मचारी वर्ग के लेागों ने भी व्हाट्सएप के माध्यम से एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। नव वर्ष पर कुछ लोगों द्वारा अपने घर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके चलते देर रात तक नव वर्ष की बधाईयों को बांटने का सिलसिला अनवरत रूप से चलता रहा। नव वर्ष को लेकर गरीब से लेकर अमीरों तक में उत्साह नजर आया। सभी अपने स्तर से नव वर्ष की खुशियों को बांटने में लगे हुए थे। साथ ही यह भी अपेक्षा कर रहे थे कि नया वर्ष सभी लोगों के लिए मंगलमय हो। लोगों के जीवन में खुशियों की बहार आए और सभी सपने पूरे हों। नव वर्ष को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं एवं बच्चों में देखा गया।

००

होटलों में पार्टी एवं पिकनिक का लिये आनंद

नव वर्ष के चलते होटलों में भी पार्टी कार्यक्रम देने का दौर चलता रहा। दोपहर से लेकर देर रात तक नव वर्ष की पार्टियों में लोगों की भीड़भाड़ बड़े होटलों में देखनें को मिली। नव वर्ष के उपलक्ष्य में काफी संख्या में लोग जिले से बाहर भी पिकनिक एवं सैर सपाटे के लिए परिवार के साथ तो कुछ मित्रों के साथ गए हुए थे। कुछ लोग मोहनिया टनल एवं मुकुन्दपुर जू सफारी का आनंद लेने के लिए भी गए। कुल मिलाकर नव वर्ष को प्रथम दिन लोग अपने परिवार के साथ अलग-अलग कार्यक्रमों में व्यस्त देखे गए।

००

बरचर आश्रम व अष्टभुजी में भक्तों का लगा तांता

भाग दौड़ और व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर घर परिवार और दोस्तों के बीच नए साल की शुरुआत नए ढंग से करते हुए इसकी यादों को सहेजने की चाहत हर किसी मे समाई हुई थी। कुसमी क्षेत्र के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल लोगों की पहली पसंद का स्थान है। नये वर्ष के सूर्य की प्रथम किरणों का स्वागत करने लोगों ने प्रकृति की वादियों एवं धार्मिक स्थलों के बीच बुधवार को अंग्रेजी वर्ष के नया साल 2025 के अवसर पर कुसमी अंचल के प्रमुख धार्मिक स्थलों में भारी भीड़ देखी गयी। सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल बरचर आश्रम के साथ गोतरा में विराजीं अष्ठभुजी माता के दर्शन हेतु मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। वहीं तुर्रानाथ जूरी, कुसमी के बड़वाही, देवरी के बाबाधाम में लोगों ने दर्शन कर लोगों ने नए साल की शुरुआत किये।

०००००००००००००

Next Post

नेकी की दीवार से स्वच्छता कर्मियों का सम्मान एक सराहनीय पहल: डॉ.राजेश

Wed Jan 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० स्वच्छ अस्पताल एवं घर से ही स्वस्थ भारत का होगा निर्माण: सीएमएचओ, उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा में सीधी अव्वल, सफाई कर्मियों का अहम योगदान: सिविल सर्जन नवभारत न्यूज सीधी 1 जनवरी। स्वास्थ्य विभाग ने नव वर्ष का […]

You May Like