चक्का जाम: विद्युत विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान

जबलपुर: माढ़ोताल थाना अन्तर्गत क्षेत्र में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई‌‌। इस मामले में विद्युत विभाग की लापरवाही भी सामने आई जिसके विरोध में परिजनों ने चुंगी नाका में शव रखकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप रहा की खेत में 5 दिन पहले बिजली लाइन टूट कर उनकी टपरिया पर गिर गई थी, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल दे दी थी लेकिन बिजली विभाग से कोई सुधार कार्य करने नहीं पहुंचा।

जिसके चलते उनका इकलौता बेटा सौरभ ठाकुर पिता गुड्डा ठाकुर 20 वर्षीय चालू लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। चक्का जाम से चुंगी नाका के दोनों और लंबा जाम लग गया है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और परिजनों को समझाइश दे रहे हैं लेकिन परिजन मुआवजा, विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

Next Post

हादसा: शटिंग के दौरान डेड एंड तोड़ आगे निकला कोच

Sun Jun 15 , 2025
जबलपुर : पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के जबलपुर स्थिति कोचिंग डिपो मे रविवार की सुबह एक रेल हादसा हो गया। यहां पर नये कोच को दो नंबर लाइन पर प्लेस करते समय तेज शंटिंग से नया कोच डेड एंड तक जा पहुंचा, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी […]

You May Like