नेकी की दीवार से स्वच्छता कर्मियों का सम्मान एक सराहनीय पहल: डॉ.राजेश

० स्वच्छ अस्पताल एवं घर से ही स्वस्थ भारत का होगा निर्माण: सीएमएचओ, उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा में सीधी अव्वल, सफाई कर्मियों का अहम योगदान: सिविल सर्जन

नवभारत न्यूज

सीधी 1 जनवरी। स्वास्थ्य विभाग ने नव वर्ष का स्वागत सफाई कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं चिकित्सकों को सम्मानित कर किया। जिला अस्पताल के समीप संचालित नेकी की दीवार के माध्यम से आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सांसद डॉ.राजेश मिश्रा, अध्यक्षता डॉ.दीपारानी इसरानी सिविल सर्जन जिला अस्पताल रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.सुनीता तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समाजसेवी कमल कामदार, दिलीप सितानी, आनंद परियानी, सुशील अग्रवानी, डॉ.सिराज अंसारी, संजीव मिश्रा सहित जिला अस्पताल के समस्त चिकित्सक, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी, नर्सिंग स्टाफ सहित सैकड़ो गणमान्यजन उपस्थित रहे। नेकी की दीवार में आयोजित स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने कहा कि नेकी की दीवार के माध्यम से स्वच्छता कर्मियों का सम्मान एक सराहनीय पहल है। मैं जिला चिकित्सालय का एक सदस्य था, हूं और सदैव रहूंगा। यह एक गौरव का विषय है कि आज सभी के सहयोग से प्रदेश में सीधी का नाम हो रहा है, सभी सहयोगियों को हृदय से आभार है। डॉ.दीपारानी इशरानी सिविल सर्जन ने बताया कि ज्यादा हो तो दे जाएं, जरूरत हो तो ले जाएं की थीम के साथ नेकी की दीवार का संचालन सीएमओ नगर पालिका मिनी अग्रवाल, समाजसेवी डॉ.सिराज अंसारी एवं संरक्षक संजीव मिश्रा एवं टीम के द्वारा किया जा रहा है। इसके माध्यम से अब तक हजारों जरूरतमंदो तक वस्त्रदान एवं मदद पहुंचाई जा चुकी है। इसी क्रम में नववर्ष के शुरूआत में 1 जनवरी को सफाईकर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं चिकित्सकों का सम्मान शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिंह भेंट कर किया गया।

सिविल सर्जन डॉ.दीपारानी इसरानी ने आगे बताया कि वर्तमान में सीधी जिले के समस्त चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम के बदौलत प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा के लिये जाना जाता है। यह अपने आप में गौरव का विषय है। जिला अस्पताल ने विगत वर्ष लगभग 2.5 लाख मरीजों का सफल उपचार किया है। साथ ही जिला टीकाकरण, डायलिसिस एवं अन्य विधाओं प्रदेश स्तर पर परचम लहराया है। यह उपलब्धि सभी के सहयोग से हमें आज प्राप्त हुई है। ऐसे में सभी सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी एवं सुरक्षा कर्मियों का सम्मान वास्तव में सीधी जिले का सम्मान है। सीएमएचओ डॉ.सुनीता तिवारी ने अपने सभी स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ अस्पताल एवं घर से ही स्वस्थ भारत का निर्माण होता है। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन संजीव मिश्रा समाजसेवी एवं कलमकार के द्वारा किया गया।

००

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

नेकी की दीवार में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ.विक्रम सिंह, डॉ.अरविन्द सोनी, डॉ.लक्ष्मण पटेल, डॉ.रवि पटेल, डॉ.हिमेश पाठक, डॉ.हरिओम सिंह, डॉ.विभा सिंह, डॉ.अंकिता सिंह, अविनीश मिश्रा, पंकज सिंह मैनेजर, डॉ.आर.बी.सिंह, डॉ.अतुल पाण्डेय, डॉ.उदय सिंह, नर्स स्टाफ, बालेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्यजन मौजूद रहे।

०००००००००००

Next Post

रोजड़ों से बचाव के लिए तार फेंसिंग के लिए प्रदेश में अनुदान नहीं 30 से अधिक के झुंड में खेतों में विचरण कर पहुंचा रहे नुकसान

Wed Jan 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खेतों में ‘बाजा’ और ‘टीन’ बजाकर रोजड़े भगाने अन्नदाता की मशक्कत नीमच। रोजड़ों से परेशान किसानों की आवाज वर्षों से किसी को सुनाई नहीं दे रही है। मध्यप्रदेश में रोजड़ों से छुटकारे के नाम पर केवल एक […]

You May Like

मनोरंजन