ग्वालियर । मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्बारा चेम्बर सदस्य एवं उनके परिजनों के लिए आयोजित तीन दिवसीय दीपावली एवं नव वर्ष मिलन समारोह के तहत एमपीसीसीआई कॉस्मो क्रिकेट कार्निवाल का आयोजन कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर भव्यतापूर्वक आयोजित किया गया.
आयोजन में खेल रही आठ टीमों को-ए,बी,सी एवं डी समूह में बांटा गया था। समूह-ए में तानसेन चैलेंजर्स (संदीप नारायण अग्रवाल) विरूद्घ जीवाजी रॉयल्स (पवन कुमार अग्रवाल), समूह-बी में मानसिंह वॉरियर्स (हेमंत गुप्ता) विरूद्घ गूजरी सनराइजर्स (डॉ. राकेश अग्रवाल), समूह-सी में फोर्टनाइट राइडर्स (संजीव अग्रवाल कुक्कू) विरूद्घ जयविलास किंग्स-11 (वसंत अग्रवाल) एवं समूह-डी में सावरकर चैलेंजर्स (डॉ. प्रवीण अग्रवाल) विरूद्घ गालव डेयरडेविल्स (दीपक अग्रवाल) के बीच लीग मैच खेले गये।
लीग मैच की विजेता टीमों के बीच सेमीफाइनल के मुकाबले खेले गये जो कि बेहद रोमांचक रहे। पहला सेमीफाइनल गालव डेयरडेविल्स (दीपक अग्रवाल) एवं जयविलास किंग्स-11 (वसंत अग्रवाल) के मध्य खेला गया। जिसकी विजेता जयविलास किंग्स-11 (वसंत अग्रवाल) टीम रही।
दूसरा सेमीफाइनल मैच तानसेन चैलेंजर्स (संदीप नारायण अग्रवाल) एवं गूजरी सनराइजर्स (डॉ. राकेश अग्रवाल) के बीच खेला गया। इस मैच को तानसेन चैलेंजर्स (संदीप नारायण अग्रवाल) ने जीता।
फ्लड लाइट में आयोजित फाइनल मैच तानसेन चैलेंजर्स (संदीप नारायण अग्रवाल) तथा जयविलास किंग्स-11 (वसंत अग्रवाल) के मध्य खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर तानसेन चैलेंजर्स द्वारा पहले बॉलिंग की गई। बेहद कसी हुई बॉलिंग के चलते जयविलास किंग्स-11 की टीम 7.4 में 35 रन पर ऑलआउट हो गई। इस स्कोर को 4 विकेट खोकर तानसेन चैलेंजर्स द्वारा यह स्कोर 4.1 ओवर में ही चेज कर लिया और विजेता का खिताब अपने नाम किया।
क्लोजिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि ग्वालियर पूर्व विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार द्बारा आयोजन की प्रशंसा की एवं खेलों के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि द्बारा विजेता टीम को एमपीसीसीआई रनिंग ट्राफी प्रदान की गई। इसके साथ ही निम्न पुरस्कार भी प्रदान किये:-
इन्हें मिले पुरस्कार :- लीग मैच के मैन ऑफ द मैच- प्रथम-विजय गुप्ता, द्बितीय मैच-सौरभ गुप्ता, तृतीय मैच-दीपक अग्रवाल, चतुर्थ मैच-प्रदीप रत्नाकर को दिये गये। प्रथम सेमीफायनल में नरेश जेठवानी तथा द्बितीय सेमीफायनल में गिरीश गाबरा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिये गये। फायनल मैच का मैन ऑफ द मैच तरूण गोयल को चुना गया।
बेस्ट कैच ऑफ द टूर्नामेंट-संदीप गाबरा बेस्ट फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट-नरेश कुमार जेठवानी, बेस्ट बाउलर ऑफ द टूर्नामेंट-कपिल गुप्ता बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट-सौरभ गुप्ता, तथ मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी सौरभ गुप्ता को उनके ऑलराउण्ड प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।