सतना और मैहर के 1950 मतदान केन्द्रों में हुआ फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन

*सात विधानसभा क्षेत्रों में 32398 नये मतदाता जुडे

*जेण्डर रेशियों 4.08 बढकर हुआ 914.35

*स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

सतना /भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार 6 जनवरी 2025 को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन सतना और मैहर जिले के सभी 1950 मतदान केन्द्रों के अलावा अन्य विहित स्थानों पर किया गया। अंतिम प्रकाशन के अनुसार सात विधानसभा क्षेत्रों में 32 हजार 398 मतदाताओं के नाम जोडे गये है। मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या 17 लाख 3 हजार 875 से बढकर अब 17 लाख 31 हजार 151 हो गई है। पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में जेण्डर रेशियों में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। जेण्डर रेशियों 4.08 बढकर 910.27 के स्थान पर 914.35 हो गया है। इस आशय की जानकारी सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न राजनैतिक दलों की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, एसडीएम एलआर जांगडे, इलेक्शन सुपरवाइजर द्वारिकेन्द्र सिंह, केबी त्रिपाठी सहित राजनैतिक दलों प्रतिनिधियों में साबिर खान, विनोद अग्रवाल, डॉ अमित सिंह, लखन लाल साहू, विनय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखडे ने बताया कि सतना और मैहर जिले के कुल 1950 मतदान केन्द्रों में सात विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत अब 17 लाख 31 हजार 151 मतदाता शामिल हैं। इनमें 9 लाख 4 हजार 296 पुरूष, 8 लाख 26 हजार 845 महिला तथा 10 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान 32 हजार 398 नये मतदाता जोडे गये हैं। जिनमें 18-19 वर्ष आयु के 13 हजार 993 मतदाता शामिल है। पुनरीक्षण के पश्चात मतदाता सूची के जेण्डर रेशियों में भी व्यापक सुधार हुआ है। अब जेण्डर रेशियों 4.08 बढकर 914.35 हो गया है। जिसमें चित्रकूट विधानसभा में 3.47, रैगांव में 4.22, सतना में 3.23, मैहर में 3.27, अमरपाटन में 4.51 और रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 6.68 जेण्डर रेशियों की वृद्धि हुई है। जिले का ईपी रेशिओं भी 64.16 से 0.44 बढकर अब 64.60 हो गया है।

मतदाता सूची में दर्ज पीडब्ल्यूडी एवं 80 प्लस मतदाताओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है। पूर्व के पीडब्ल्यूडी वोटर्स 20 हजार 595 से बढकर 21 हजार 119 और 80 प्लस आयु वर्ग के मतदाता 22 हजार 744 से बढकर 25 हजार 642 हो गये हैं।

फोटोयुक्त मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद आयु वर्ग के हिसाब से मतदाताओं की संख्या में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 37 हजार 391 मतदाता, 20-29 वर्ष आयु वर्ग में 4 लाख 13 हजार 637 मतदाता, 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग में 4 लाख 62 हजार 557 मतदाता, 40-49 आयु वर्ग में 3 लाख 37 हजार 247 मतदाता, 50-59 आयु वर्ग में 2 लाख 40 हजार 845 मतदाता, 60-69 आयु वर्ग में 1 लाख 41 हजार 580 मतदाता, 70-79 आयु वर्ग में 72 हजार 252 मतदाता, 80-89 आयु वर्ग में 22 हजार 248 मतदाता, 90-99 आयु वर्ग में 3234 मतदाता और 100-109 वर्ष आयु वर्ग में 159 मतदाता शामिल है।

फोटोयुक्त मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या इस प्रकार हैः-

विस. क्र. नाम मतदान कोड पुरूष महिला अन्य कुल मतदाता

61 चित्रकूट 257 119342 104745 3 224090

62 रैगांव 259 117454 106283 0 223737

63 सतना 276 131072 121868 5 252945

64 नागौद 277 127324 117350 0 244674

65 मैहर 295 137681 126265 2 263948

66 अमरपाटन 279 130318 121050 0 251368

67 रामपुर बघेलान 307 141105 129284 0 270389

योग- 1950 904296 826845 10 1731151

Next Post

एयर कमोडोर साहू ने एयर बेस रिपेयर डिपो तुगलकाबाद की कमान संभाली

Mon Jan 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 06 जनवरी (वार्ता) एयर कमोडोर देबकीनंदन साहू ने सोमवार को वायु सेना के एयर बेस रिपेयर डिपो तुगलकाबाद की कमान संभाली। वह एयर कमोडोर ऋषि सेठ के स्थान पर यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। एयर […]

You May Like