एयर कमोडोर साहू ने एयर बेस रिपेयर डिपो तुगलकाबाद की कमान संभाली

नयी दिल्ली 06 जनवरी (वार्ता) एयर कमोडोर देबकीनंदन साहू ने सोमवार को वायु सेना के एयर बेस रिपेयर डिपो तुगलकाबाद की कमान संभाली।

वह एयर कमोडोर ऋषि सेठ के स्थान पर यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

एयर कमोडोर साहू को 30 मई 1994 को भारतीय वायु सेना की एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग शाखा में कमीशन दिया गया था। इस क्षेत्र में उनका अनुभव और विशेषज्ञता सराहनीय है। वह एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज (एएफटीसी), डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) और कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर, सिकंदराबाद के पूर्व छात्र रहे हैं। उनके पास विमानन और गाइडेड वेपन मिसाइल सिस्टम के क्षेत्र में व्यापक तकनीकी विशेषज्ञता है।

एयर कमोडोर साहू ने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। इनमें एयर फोर्स बेस के चीफ इंजीनियरिंग ऑफिसर, ऑपरेशनल कमांड हेडक्वार्टर और एयर हेडक्वार्टर में स्टाफ नियुक्तियां शामिल हैं। उन्हें उल्लेखनीय और विशिष्ट सेवाओं के लिए विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

Next Post

तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ढाया कहर

Mon Jan 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कई वाहनों को मारी टक्कर, एम्बुलेंस कर्मचारी सहित बालिका और दो अन्य लोगों को किया घायल   पानसेमल, (नवभारत)। थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन चालक ने कहर ढाते कई वाहनों को टक्कर मारी है। इस घटना […]

You May Like