ग्वालियर। भारत बांग्लादेश मैच को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। जैसे-जैसे मैच की तारीख नजदीक आ रही है हिंदू महासभा का विरोध और अधिक बढ़ता जा रहा है। अब हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदूओं पर हुए अत्याचार के कष्ट की हम इस माध्यम से कुछ भरपाई कर पाएंगे। वे आज ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा कर रही थीं । बता दें कि अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की परपोती हैं ।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बलिदानी भूमि ग्वालियर में बांग्लादेश से मैच होना दुर्भाग्यपूर्ण है।केंद्र की सरकार को बांग्लादेश के साथ क्रिकेट मैच श्रृंखला को वर्तमान हालातो को देखते अनुमति नहीं देना चाहिए थी । उन्होंने कहा वीरांगना लक्ष्मीबाई जी की बलिदान स्थली, गालब ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर में हिंदुओं की हत्या करने वाला, मां बहनों की इज्जत से खिलवाड़ करने वाला मंदिरों को तोड़ने वाले जिहादियों का पालन-पोषण करने वाले बांग्लादेश के साथ भारत को क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए था।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज के नेतृत्व में बांग्लादेश भारत क्रिकेट मैच श्रृंखला का लगातार विरोध किया जा रहा है हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने कानपुर में भी विरोध किया और 20 कार्यकर्ताओं पर अपराध प्रकरण भी लगाए गए ।
हिंदू महासभा अध्यक्ष ने कहा ग्वालियर में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.जयवीर भारद्वाज सहित 22 हिंदू महासभाइयों पर धारा 130 के अंतर्गत 20-20 हजार के मचलके भरवाने के नोटिस देखकर लगता है कि उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है जिसकी मैं घोर निंदा करती हूं । उन्होंने इस अवसर पर हिंदू महासभा के चरण बद्ध आंदोलन को जायज ठहराते हुए कहा कि 6 अक्टूबर के मैच का हिंदू महासभा पुरजोर विरोध करेगी।चर्चा के दौरान डॉ जयवीर भारद्वाज सहित अन्य नेता उपस्थित थे।
,