सीएम हेल्पलाईन के शिकायतों के निराक रण न होने पर कलेक्टर नाराज

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार लाकर नियमित राशन मुहैया कराने कलेक्टर का निर्देश

सिंगरौली :सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार लाकर नियमित राशन मुहैया कराया जाये तथा संबंधित माह का उठाव उसी माह में शत प्रतिशत वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्प लाईन में लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर संतुष्टि पूर्वक किया जाना सुनिश्चित करें।उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन मेंं लंबित प्रकरणों की जानकारी विभागवार लेने के पश्चात निर्देश दिये कि कुछ विभागों के द्वारा रूचि न लेने के फलस्वरूप सीएम हेल्प लाईन में दर्ज आवेदन पत्रों का निराकरण नही किया गया है। जहां अत्यन्त ही खेद जनक है।

साथ ही जिले कि रैकिंग प्रभावित हो रही है। ऐसे विभागीय अधिकारी निर्धारित समय पर लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने 100 दिवस, 300 दिवस के लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में चर्चा उपरांत निर्देश दिये कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाये। वही उपस्थित राजस्व अधिकारियों को भी इस आशय के निर्देश दिये कि नामांतरण, वटनवारा, सीमांकन, भू-स्वामित्व योजना मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सार्वजनिक विरतण प्रणाली के तहत खाद्यान व्यवस्था की जानकारी लेने के पश्चात संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि समय पर खाद्यान का उठाव कर उसी माह में शत प्रतिशत वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर पीके सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, ननि आयुक्त डीके शर्मा, सौरभ मिश्रा, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, उपायुक्त सहकारिता पीके मिश्रा सहित जिलाधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

चंबल में संवेदनशील पोलिंग बूथों पर बुलडोजर रखवाए

Tue May 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: चंबल में बैलेट को बुलेट से बचाने के लिए मुरैना में एसपी-कलेक्टर ने बदमाशों से प्रभावित 48 गांवों में चौपाल लगाकर संवेदनशील बूथों पर बुलडोजर रखवा दिए हैं। ये बुलडोजर गड़बड़ी करने वालों के घरों पर […]

You May Like