चंबल में संवेदनशील पोलिंग बूथों पर बुलडोजर रखवाए

ग्वालियर: चंबल में बैलेट को बुलेट से बचाने के लिए मुरैना में एसपी-कलेक्टर ने बदमाशों से प्रभावित 48 गांवों में चौपाल लगाकर संवेदनशील बूथों पर बुलडोजर रखवा दिए हैं। ये बुलडोजर गड़बड़ी करने वालों के घरों पर चलाए जाएंगे।नागरिकों में भरोसा जगाने के लिए पुलिस ने संवेदनशील गांवों में फ्लैग मार्च भी किया।

चंबल में बैलेट को अब डकैतों से नहीं बल्कि बदमाशों और बुलेट से खतरा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कलेक्टर-एसपी ने बदमाशों से प्रभावित 48 गांवों में चौपालें लगाईं। अधिकारियों ने लोगों से कहा कि बदमाशों से डरने की जगह उनके बारे में पुलिस को बताएं। इन चौपालों में पुलिस का जोर सबसे ज्यादा इसी बात पर रहा कि लोग वोट करने के दौरान किसी दबाव में न आएं।

Next Post

मतदान करने पर मिली डायमंड रिंग

Tue May 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राजधानी भोपाल के चार इमली मतदान केंद्र पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लकी ड्रॉ निकाला। मतदान करने वाले चार इमली निवासी योगेश साहू को डायमंड रिंग मिली। योगेश साहू ने कहा कि मुझे फोन आया कि […]

You May Like