वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा
नवभारत न्यूज
खंडवा। सायरन बजाती 108-एंबुलेंस जहां से भी गुजरती है, तो लोग डर से जाते हैं। रांजनी गांव में एक एंबुलेंस घुसी। वह गुब्बारों और चमकीली पट्टियों से सजी थी। उसके आगे ढोल-ढमाके बज रहे थे। लोग कुछ समझ नहीं पाए। कौतुहल शांत करने के लिए सडक़ पर आ गए। बाद में पता चला कि भार्गव परिवार में लक्ष्मी आई है। उसे ही खंडवा अस्पताल से रांजनी के अपने घर में वह इस तरह पहुंची है।
दरअसल,रांजनी के रहने वाले सौरभ भार्गव के घर बेटी का जिला अस्पताल में जन्म हुआ। जिला अस्पताल से छुट्टी होने के बाद इस बच्ची को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसके गांव भिजवाया जाना था। परिवार वालों ने 108 एंबुलेंस को दुल्हन की तरह सजाया। ढोल-धमाके के साथ बच्ची को लेकर गए। खंडवा जिला अस्पताल से उसके गांव तक लेकर गए। गांव में जाते ही आतिशबाजी कर बच्ची का घर में लक्ष्मी की तरह प्रवेश कराया गया। बेटी के जन्म के उत्साह का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
कई बार तो बेटी के जन्म लेने पर माँ और बेटी के साथ बुरे बरताव की भी खबरें सामने आती है। सौरभ भार्गव ने बताया कि उनके यहां बेटी ने जन्म लिया है इसलिए पूरा परिवार खुश है। इसीलिए अपनी बेटी का स्वागत हम ने अनूठे तरीके से किया। यह सब कुछ देखकर लोग हैरान है। लेकिन हमारे लिए यह बेहद खुशी के पल है।