प्लस गोल्ड का मीरा ज्वैलरी कलेक्शन

नयी दिल्‍ली 08 नवंबर (वार्ता) डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म प्‍लस गोल्‍ड ने अपने नए गोल्‍ड ज्‍वैलरी कलेक्‍शन ‘मीरा’ को लॉन्‍च किया है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस कलेक्‍शन के तहत, यूजर्स अपनी सोने की बचत को शानदार, उच्च गुणवत्ता वाले गहनों में बदल सकते हैं, जो सीधे उनके घर तक पहुंचाए जाएंगे। ‘मीरा’ कलेक्‍शन में बीआईएस और एचयूआईडी सर्टिफाइड गोल्‍ड ज्‍वैलरी की एक व्‍यापक रेंज है, जिसमें अंगूठियां, पेंडेंट, चेन, ब्रेसलेट, चूडि़यां, इयररिंग्स और सोने के सिक्के शामिल हैं। प्रत्येक पीस को अत्यधिक सावधानी से तैयार किया गया है, जो उत्कृष्टता और ग्राहक संतुष्टि के प्रति प्‍लस गोल्‍ड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

प्‍लस गोल्‍ड ऐप ने मीरा ज्वैलरी को खरीदने के लिए सरल और यूजर-फ्रेंडली इंटरफ़ेस डिज़ाइन किया है, जिससे ग्राहकों के लिये अपनी पसंदीदा ज्वैलरी को आसानी से देखना और खरीदना संभव होता है। इस प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रकार के विशेष डिज़ाइन उपलब्ध हैं, जो हर ग्राहक की स्‍टाइल और पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। भविष्य में, ऐप व्यक्तिगत सिफारिशों और वर्चुअल ट्राई-ऑन जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ खरीदारी का अनुभव और बेहतर करेगा। प्‍लस गोल्‍ड ऐप ने ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को समझते हुए मीरा ज्वैलरी के लिए भुगतान के लचीले विकल्प भी पेश किए हैं। यूजर्स अपनी सोने की बचत का उपयोग करके आंशिक या पूरी तरह से भुगतान कर सकते हैं, और शेष राशि दूसरे माध्यम से चुका सकते हैं। इस नई प्रक्रिया से लग्ज़री गोल्ड ज्वैलरी अब ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगी।

 

प्‍लस गोल्‍ड ऐप ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग का सरल और सुविधाजनक अनुभव देना चाहता है, ताकि वे त्‍यौहारों के दौरान भीड़-भाड़ वाले बाजारों में न जाकर आसानी से सोने की खरीदारी कर सकें। कंपनी अपनी प्रोडक्‍ट रेंज को बढ़ाते हुए नए और आधुनिक डिजाइनों की पेशकश कर रही है, और सोने के आभूषणों को ऑनलाइन खरीदने का अनुभव बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

प्‍लस गोल्‍ड के संस्थापक वीर मिश्रा ने कहा, “प्‍लस गोल्‍ड में, हम हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारे यूजर्स की यात्रा ऐप पर आसान और सहज हो। मीरा ज्वैलरी के साथ, हम उन्हें एक ऐसा अनुभव दे रहे हैं जो उनके सोने के प्रति नजरिए को बदलने वाला है। हमारा उद्देश्य सोने की खरीदारी को और भी आसान बनाना है, ताकि यूजर्स अपनी गोल्‍ड सेविंग्‍स को कुछ ही क्लिक में रिडीम कर सकें और खूबसूरत गहनों की डिलीवरी सीधे उनके घर तक हो। हम समझते हैं कि हमारे यूजर्स गुणवत्ता और सुविधा दोनों को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए हमारे कलेक्‍शन में हर पीस बीआईएस और एचयूआईडी प्रमाणित है। भविष्य में, हम पर्सनलाइज्‍ड फीचर्स के साथ अपने प्‍लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे।”

Next Post

इंदौर के एएसआई ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड

Fri Nov 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आलीराजपुर में पदस्थ थे, मोबाइल पर बात करते किया फायर इंदौर:मरीमाता क्षेत्र स्थित रामबाग कॉलोनी के रहने वाले एक एएसआई ने आलीराजपुर में अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, वे पुलिस […]

You May Like

मनोरंजन