आलीराजपुर में पदस्थ थे, मोबाइल पर बात करते किया फायर
इंदौर:मरीमाता क्षेत्र स्थित रामबाग कॉलोनी के रहने वाले एक एएसआई ने आलीराजपुर में अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, वे पुलिस बटालियन 34वीं वाहिनी कैंप में पदस्थ थे. घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे की है. वे मोबाइल पर बात कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया.इंदौर. ग्रामीण डीआईजी निमिष अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को एडीजी डीजी सागर के साथ वे आलीराजपुर दौरे पर थे.
इसी दौरान घटना हुई. 60 वर्षीय एएसआई का नाम रविंद्र परमार है. वे इंदौर के मरीमाता क्षेत्र स्थित रामबाग कॉलोनी के रहने वाले थे. रविन्द्र जुलाई महीने से आलीराजपुर में पदस्थ थे. एएसआई एडीजी डीजी सागर के फॉलो पर ड्यूटी पर थे. दोपहर 3 बजे के बाद वह अपनी ड्यूटी खत्म कर कैंप पर पहुंचे, इस दौरान वे किसी से मोबाइल पर चर्चा कर रहे थे, तभी उन्होंने अपने आपको गोली मार ली, शुरुआती जांच में पता चला है कि वह आखरी समय में अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात कर रहे थे. डीआईजी निमिष अग्रवाल ने बताया कि रविंद्र परमार की सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया मर्ग कायम जांच की जा रही है. जांच के बाद पता चलेगा मामले की क्या वजह रही.