नाली में कचरा फेक ने पर सफाई सुपरवाईजर बिफरा

जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढऩ के सामने फुटपाथ पर झग्ुंगी झोपड़ी के दुकानदारों ने नालियों में जमा कर रहे कचरा

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 9 मई। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर के सामने फुटपाथ पर झुंग्गी झोपड़ी के दुकानदारों ने नाली में कचरा जमा करने पर अस्पताल के सुपरवाईजर बिफर गया और नाली के कचरे को ही समेट कर दुकानों के सामने रखते हुये हिदायत दिया।

दरअसल जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढऩ-बिलौंजी के ठीक सामने फुटपाथ पर कई झुंग्गी झोपडिय़ों के साथ दुकान खोला है। जहां दुकानदार के साथ-साथ ग्राहक भी कचरा फैलाने में कोई कोर कसर नही छोड़ते हैं। आज गुरूवार की शाम के वक्त कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। जहां चिकित्सालय सफाई सुपरवाईजर उक्त दुकानों में पहुंच जाम नालियों को देखा और बिफरते हुये दुकानदारों को जम कर खरी खोटी सुनाते हुये कचरे को नाली से समेट दुकानदारों के सामने जमा कर दिया और कहा कि यदि दोबारा इस तरह की शिकायते मिली तो जिला चिकित्सालय प्रबंधन अगला कदम उठाने के मजबूर हो जाएगा। सुपरवाईजर की इस कदम से दुकानदार सख्ते में आ गये।

Next Post

आधार कार्ड सुधरवाने संकुलों में आयोजित होंगी शिविर: अवनीश

Fri May 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email संयुक्त संचालक अजा अनुसंधान एवं विकास संस्थान ने शिक्षाधिकारियों एवं संकुल प्राचार्यों की ली समीक्षा बैठक नवभारत न्यूज सिंगरौली 9 मई। जिन छात्रों के आधार क ार्ड में त्रुटियां हुई हैं। उसके सुधार के लिए संकुल विभाग […]

You May Like

मनोरंजन