सतना 9 अगस्त /प्रदेश के कटनी जिले में 25 जुलाई को तथा छतरपुर जिले में 2 अगस्त को कुएं के अंदर जाने से जहरीली गैस के रिसाव के कारण दो व्यक्तियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह दोनों घटनाएं अत्यंत हीं हृदय विदारक है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आम नागरिको से अपील की है कि आम नागरिक कुएं के अंदर न जाएं, क्योकि कुएं की गहराई में कार्बन मोनो आक्साईड जैसी जहरीली गैसे पाई जाती है, जिससे व्यक्ति तत्काल मुर्छित हो जाता है और मृत्यु भी हो जाती है। कुएं मे यदि जहरीली गैस है तो उससे दूरी बनाएं रखें।
Next Post
विधायक गायत्री राजे का बेटा महाकाल लोक में कार लेकर घुसा, चार गाडिय़ां जब्त
Fri Aug 9 , 2024
You May Like
-
4 months ago
खडगे ने की ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति भंग