पटवारी ने उठाए तबादलों पर सवाल

भोपाल, 11 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य में लगातार हो रहे प्रशासनिक फेरबदल पर सवालिया निशान लगाते हुए आज कहा कि स्थानांतरणों को लेकर जिस प्रकार का दबाव है, वैसा पहले कभी नहीं था।

श्री पटवारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘सरकार के 100 दिन होने वाले हैं! शुरुआत के 100 दिनों में ही तबादला-फैक्ट्री 100 की स्पीड से दौड़ने लगी है! और कहीं हो ना हो, इस मामले में मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर हो चुका है! रविवार को फिर 06 प्रशासनिक अधिकारियों और दो पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए! मसला यह बिल्कुल नहीं है कि ट्रांसफर क्यों किए गए? सवाल सिर्फ यह है कि ट्रांसफर को लेकर जिस तरह का दबाव प्रबंधन हो रहा है, ऐसा पहले नहीं था!’

उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता की आड़ में भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता तबादले करवाने में लग गए हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि जिलों से सिफारिश कर संभाग तक आई सूची को ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर में अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने मंत्रियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए।

Next Post

जी सिने अवार्ड में शाहरूख खान को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब

Mon Mar 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 11 मार्च (वार्ता) 22 वें जी सिने अवार्ड में बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिला। 22 वें जी सिने अवार्ड में शाहरूख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। रानी […]

You May Like

मनोरंजन