कुवैत में एफ-18 लड़ाकू विमान प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

कुवैत सिटी, (वार्ता) कुवैती रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कुवैती वायु सेना का एक एफ-18 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसके पायलट की मौत हो गई।

कुवैत समाचार एजेंसी (कुना ) ने मंत्रालय के प्रवक्ता हमद अल-सकर के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा , “दुर्घटना उस समय हुई, जब वह देश के उत्तर में एक प्रशिक्षण उड़ान मिशन का संचालन कर रहा था।” दुर्घटना के विवरण और कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

गौरतलब है कि एफ-18 लड़ाकू विमान कुवैती वायु सेना की प्राथमिक लड़ाकू संपत्ति के रूप में काम करते हैं, जिसने खाड़ी युद्ध के बाद अमेरिका से इनमें से 30 से अधिक विमान खरीदे थे।

 

Next Post

तूफान मिल्टन तृतीय श्रेणी के तूफान के रूप में फ्लोरिडा पहुंचा

Thu Oct 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 10 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) ने कहा कि तूफान मिल्टन ने तृतीय श्रेणी के तूफान के रूप में मध्य फ्लोरिडा में दस्तक दी है। एनएचसी ने बुधवार रात को कहा कि “बहुत खतरनाक तृतीय […]

You May Like