लॉयंस ग्वालियर सिटी की संयुक्त कार्यकरिणी सभा आयोजित

लेडीज कॉउन्सिल के गठन की जानकारी दी गई
 ग्वालियर: लॉयंस क्लब ग्वालियर सिटी की वर्ष 2023-24 की संयुक्त कार्यकरिणी सभा का आयोजन अध्यक्ष लॉयन सत्येंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया एवं वर्ष 2024-25 की प्रथम कार्यकारिणी सभा का आयोजन अध्यक्ष लॉयन सुशील कटारे की अध्यक्षता में ओरछा पैलेस एंड कन्वेंशन सेंटर में हुआ I क्लब के पीआरओ लॉयन प्रदीप अग्रवाल द्वारा बताया गया कि अध्यक्ष सुशील कटारे एवं मानसेवी सचिव दिलीप नत्थानी , कोषाध्यक्ष हेमेंद्र तिवारी द्धारा सभी पूर्व अध्यक्षों एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया गया I

सभा की अध्यक्षता करते हुए लॉयन सुशील कटारे ने वर्ष 2024-25 की थीम टुगैदर वी सर्व बैटर के आगाज के साथ विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने वर्ष भर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी सदन में सभी के समक्ष प्रस्तुत की , साथ ही लेडीज कॉउन्सिल के गठन की जानकारी दी गई , वार्षिक कार्य योजना एवं वार्षिक प्रस्तावित बजट की प्रस्तुत किया गया।

विभिन्न कमेटियों के गठन पर चर्चा की गई एवं आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई एवं उनके संयोजकों की नियुक्ति भी की गई , इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षगण लॉयन नितिन माँगलिक (पूर्व प्रांतपाल एवं संस्थापक अध्यक्ष) , लॉयन सुधीर वाजपेई (सह प्रांतपाल) , लॉयन प्रदीप शर्मा , लॉयन संजीव निगोतिया , लॉयन मनमीत कोहली , लॉयन रामकिशन सिंघल , लॉयन राजश्री वर्मा , लॉयन शिवशंकर अग्रवाल , लॉयन दीपक बंसल (मेंटर) , लेडीज काउन्सिल चेयरमैन लॉयन ममता चौहान , मानसेवी सचिव लॉयन नीरू दीक्षित , लॉयन राजश्री वर्मा (मेंटर) आदि  कार्यकारिणी सदस्य एवं आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे । कार्यकारिणी सभा के अंत में सभी का आभार क्लब के मानसेवी सचिव लॉयन दिलीप नत्थानी द्धारा व्यक्त किया गया।

Next Post

विद्युत पेंशनर्स की मासिक बैठक 28 को

Wed Jun 26 , 2024
ग्वालियर: मप्र विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर की मासिक बैठक 28 जून शुक्रवार को सायं 4:30 बजे श्रम कल्याण केंद्र, रोशनी घर ग्वालियर में एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में पेंशनर्स की विभिन्न मांगो जिसमें चार प्रतिशत डी आर, पेंशन की […]

You May Like