उज्जैन से तराना जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत

10 यात्रियों का जिला अस्पताल में उपचार

 

उज्जैन। तराना के लिये उज्जैन से रवाना हुई यात्रियों से भरी बस कानीपुरा मार्ग पर बाइक सवार को बचाने में पलटी खा गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। बस में सवार 9 यात्री घायल हुए हंै। चालक मौके से भाग निकला था।

चिमनगंज थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने बताया कि दोपहर में कानीपुरा मार्ग पर उज्जैन से तराना जा रही यात्रियों से भरी बस पलटने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। बस में दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। सभी को बाहर निकाला गया और ए बुलेंस और निजी वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 9 घायलों को गंभीर चोंट लगी थी। कुछ को मामूली चोंट होने पर घटनास्थल से रवाना हो गये थे। जांच के दौरान सामने आया कि एक बाइक सवार की मौत हुई है। बस और बाइक में भिड़ंत होने पर हादसा हुआ है। बाइक पर सवार मृतक की पहचान करने पर वह ग्राम नाहरिया का रहने वाला कमल पिता मांगीलाल वर्मा (45) होना सामने आया। परिजनों को सूचना दी गई। परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये थे। उन्होने बताया कि बदरखां गये थे, जहां से वापस लौट रहे थे। थाना प्रभारी के अनुसार घायलों में राहुल राठौर, सपना पति कमलेश, आरती पिता तुलसीराम, डाली पति गोपाल निवासी इटावा तराना, वर्षा पिता बाबूलाल निवासी पिपलिया बिछा, बालू पिता औकारलाल, नर्मदाबाई पति करणसिंह, दयाराम पिता दल्लाजी और कमला पति करणसिंह घायल है। सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घटनास्थल से बस का चालक भाग निकला था, बस बाबा ट्रेवल्स की होना सामने आई है। जिसके मालिक का पता लगाकर चालक की तलाश शुरू की गई है।

Next Post

दोहरीकरण के कारण कल से 31 मई तक इन्दौर की 6 ट्रेनें निरस्त 

Tue May 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राऊ-डॉ. अम्बेडक़र नगर यार्ड का होगा दोहरीकरण कई टे्रेने शॉर्ट टर्मिनेट,ऑर्जिनेट   नवभारत न्यूज रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के राऊ-डॉ. अम्बेकडकर नगर खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत ब्लॉक प्रस्तावित हैं। इसके कारण इन्दौर जाने वाले […]

You May Like