दोस्त ने कॉल किया तो हुई पहचान, परिजन पहुंचे अस्पताल
उज्जैन:इंदौर रोड फोरलेन मार्ग पर रात में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसके मोबाइल पर दोस्त ने कॉल किया। बाइक सवार की मौत हो चुकी थी दोस्त को सूचना मिली तो परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचा मृतक होटल संचालक था।बेगमपुरा में रहने वाला विवेक पिता राजकुमार राठौर बेगम बाग क्षेत्र में होटल संचालित करता था। रात 12.30 बजे इंदौर रोड से बाइक पर सवार होकर लौट रहा था।
इंपीरियल होटल के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर घायल होने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत होना सामने आया। पुलिस उसकी पहचान के प्रयास शुरू करती मृतक के मोबाइल पर कॉल आ गया। जिसे रिसीव करने पर भावेश दोस्त से बात हुई पुलिस ने उसे दुर्घटना की जानकारी दी और अस्पताल आने के लिए कहा। भावेश परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचा जहां विवेक की पहचान होना सामने आया। गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद चौक परिजनों को सौंपा है।