पश्चिम मध्य रेलवे ने अर्जित किया 02 करोड़ रूपये से अधिक का राजस्व

भोपाल, 24 मई  पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने डिजिटल कैशलेस ट्रांसजैक्शन से 05 लाख से अधिक टिकटों बिक्री कर 02 करोड़ रूपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया है।
पमरे के भोपाल रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा अत्याधुनिक डिजिटल तकनीक के माध्यम से यात्रियों में कैशलेस ट्रांसजैक्शन की सुविधा को बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में पमरे के तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल और कोटा में पीआरएस काउंटर्स, यूटीएस काउंटर्स एवं पार्सल कार्यालयों पर पीओएस मशीन से कैशलेस ट्रांसजैक्शन किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य तरह के डिजिटल तकनीक जैसे भीम, यूपीआई तथा मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से भी कैशलेस ट्रांसजैक्शन का उपयोग किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप पमरे ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल माह में डिजिटल कैशलेस ट्रांसजैक्शन से 05 लाख 11 हजार 600 टिकटों की बुकिंग कर 02 करोड़ 10 लाख 43 हजार 50 रुपये का राजस्व अर्जित किया है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार अप्रैल माह में पीओएस, भीम,यूपीआई एवं मोबाईल टिकटिंग के माध्यम से हुए भुगतान से पमरे के तीनों मण्डलों द्वारा आरक्षण कार्यालय में 7869 टिकटें बुक करके 50 लाख 96 हजार 490 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। भीम ऐप एवं यूपीआई प्रणाली का उपयोग कर 12347 टिकटों से 77 लाख 49 हजार 490 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। इसी प्रकार मोबाइल टिकटिंग में 04 लाख 91 हजार 384 टिकटों से 81 लाख 97 हजार 100 रुपए का राजस्व अर्जित हुआ है।

Next Post

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बेल्जियम से मिली 1-4 से हार

Fri May 24 , 2024
एंटवर्प 24 मई (वार्ता) भारतीय पुरुष हॉकी टीम को शुक्रवार को एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के यूरोप चरण के अपने दूसरे मुकाबले में बेल्जियम के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। आज यहां खेले गये मुकाबले में शुरुआत से ही बेल्जियम ने मजबूत भारतीय रक्षापंक्ति पर आक्रामक रूख […]

You May Like