होली पर्व पर चलेंगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

भोपाल,  होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेलवे ने 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि गाड़ी 09817 सोगरिया से दानापुर स्पेशल ट्रेन 17, 21 एवं 25 मार्च को सोगरिया से 10:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी, जबकि गाड़ी 09818 दानापुर से सोगरिया स्पेशल ट्रेन 18, 22 एवं 26 मार्च को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12:45 बजे सोगरिया स्टेशन पहुँचेगी।
इसीतरह गाड़ी 01663 रानी कमलापति से दानापुर स्पेशल ट्रेन 18, 23 एवं 27 मार्च को रानी कमलापति से 14:20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी, जबकि गाड़ी 01662 दानापुर से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 19, 24 एवं 28 मार्च को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी 01705 जबलपुर से दानापुर स्पेशल ट्रेन 19 एवं 26 मार्च को जबलपुर से 19:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी, जबकि गाड़ी 01706 दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 20 एवं 27 मार्च को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।
इसीप्रकार गाड़ी 02186 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रीवा से 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी, जबकि गाड़ी 02185 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी 01704 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 30 एवं 31 मार्च को रीवा से 18:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह में 04:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी, जबकि गाड़ी 01703 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 31 मार्च एवं 01 अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 06:25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम को 17:00 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

Next Post

सतना-मैहर जिले के बाद अब रीवा में मिली अफीम की अवैध खेती

Fri Mar 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गेंहू और प्याज की फसल के बीच पकड़ी गई अफीम की खेती 2380 पौधे अफीम के लगे हुए थे, लगभग 20 लाख बताई गई कीमत नवभारत न्यूज रीवा, 15 मार्च, सतना और मैहर के बाद रीवा जिले […]

You May Like