तिरुमाला, (वार्ता) तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी चौधरी वेंकैया चौधरी ने शनिवार शाम को यहां एसवी संग्रहालय के चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
श्री चौधरी ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों से कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और कार्यों को जल्दी पूरा करने तथा संग्रहालय को भक्तों के दर्शन के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान टीटीडी संग्रहालय अधिकारी विजयलक्ष्मी, उप कार्यकारी अधिकारी (स्वास्थ्य) आशा ज्योति और अन्य लोग उपस्थित थे।