ब्रह्मपुरी घाट पर नर्मदा जी की आरती, भजन संध्या और अभियान से जुड़े लोगों का सम्मान किया गया
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया
ओंकारेश्वर: प्रदेश सरकार के निर्देश निर्देश पर प्रदेश के साथ नगर परिषद ओंकारेश्वर में नमामि गंगे जल गंगा संवर्धन अभियान 5 जून से 16 जून तक 12 दिवसीय अभियान का आयोजन किया गया था.इस अभियान के तहत जल स्रोतों, नदी तालाब ,कुआ बावड़ी और अन्य जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु शासन स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया था I इसी अभियान के तहत नगर परिषद ओंकारेश्वर के सीएमओ संजय गीते के नेतृत्व में नगर परिषद, स्वयंसेवी संगठन, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों आदि के सहयोग से वृक्षारोपण, सरकारी स्कूलों में जल संरक्षण और पर्यावरण के ऊपर निबंध, चित्रकला , प्रतियोगिता , घाटों की सफाई, वार्ड नंबर 15 में नहर सीपेज नाले की की सफाई, गोमुख घाट पर मिलने वाले नाले की सफाई आदि कार्यक्रम 16 जून तक आयोजित किए गए I हालांकि 9 से 15 जून तक ओंकारेश्वर के निकट स्थापना में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होने से अभियान पर स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधि और नागरिकों का उतना सहयोग नहीं मिला जितना मिलना चाहिए था I
गंगा दशहरे के शुभ अवसर पर ब्रह्मपुरी घाट पर 16 जून को अभियान समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मात्र रक्षा सेवा संगठन, स्वयं सेवि और निबंध चित्रकला प्रतियोगिता आदि में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार कर प्रमाण पत्र दिए गए इस अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया I कार्यक्रम में नगर परिषद CMO संजय गीते, अध्यक्ष मनीषा परिहार उपाध्यक्ष अखिलेश्वर दीक्षित, राजस्व निरीक्षक नीरज रावत ,वार्ड पार्षद और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे I