चावल महंगा, अन्य जिंसों में टिकाव

चावल महंगा, अन्य जिंसों में टिकाव

नयी दिल्ली 08 जून (वार्ता) स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में चावल 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया जबकि अन्य जिंसों में टिकाव देखा गया।

तेल-तिलहन : इस दौरान घरेलू बाजार में सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव पड़े रहे।

दाल-दलहन : दाल-दलहन बाजार में टिकाव देखा गया। इस दौरान चना, दाल चना, मूंग दाल, मसूर दाल, उड़द दाल और अरहर दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर पड़ी रही।

अनाज : अनाज मंडी में मिश्रित रूख देखा गया। इस दौरान चावल 50 रुपये प्रति क्विंटल गरम हो गया जबकि गेहूं के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे :-

दाल-दलहन : चना 7000-7100, दाल चना 8000-8100, मसूर काली 7800-7900, मूंग दाल 10500-10600, उड़द दाल 12800-12900, अरहर दाल 11500-11600 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2600-2700 रुपये और चावल : 2800-2900 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

चीनी-गुड़ : चीनी एस 3740-3840, चीनी एम. 4050-4150, मिल डिलीवरी 3620-3720 और गुड़ 4350-4450 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।

खाद्य तेल : सरसों तेल 13003 रुपये, मूंगफली तेल 19413 रुपये, सूरजमुखी तेल 12088 रुपये, सोया रिफाइंड 12234 रुपये, पाम ऑयल 9000 रुपये और वनस्पति तेल 11233 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा है।

Next Post

कुमुद सैनी ने स्वर्ण पर लगाया निशाना

Sat Jun 8 , 2024
सुवोन 08 जून (वार्ता) भारतीय तीरंदाज कुमुद सैनी ने शनिवार को तीरंदाजी एशिया कप 2024 के तीसरे चरण में महिलाओं की कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। 17 वर्षीय कुमुद सैनी ने महिलाओं के कंपाउंड तीरंदाजी स्वर्ण फाइनल में दक्षिण कोरिया की पार्क येरिन को 143-140 से हराया। भारतीय […]

You May Like