इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थोड़ी देर के लिए बिजली गुल होने से यात्री सेवा प्रभावित

नयी दिल्ली 17 जून (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार अपराह्न को थोड़ी देर के लिए बिजली गुल होने से चेक-इन और बोर्डिंग संचालन सेवा प्रभावित हो गयी।

हवाई अड्डे पर बिजली गुल होने पर कई यात्रियों ने निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया एक्स का सहारा लिया और जमकर इससे संबंधित पोस्ट डाली।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने एक बयान में कहा, “आज अपराह्न करीब दो बजे दिल्ली हवाई अड्डे के मुख्य रिसीविंग सब-स्टेशन (एमआरएसएस) के ग्रिड में वोल्टेज अचानक से तेजी से बढ़ गया, जो कथित तौर पर 765 केवी लाइन की ट्रिपिंग के कारण हुआ था। दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) ग्रिड से हुए इस वोल्टेज असंतुलन से कुछ समय के लिए सभी आईजीआई टर्मिनलों की सेवाएं प्रभावित हुई, जिससे सामान को यात्रियों के पास पहुंचाने संबंधी और ई-गेट सेवा भी प्रभावित हुई।”

डायल ने बताया कि आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए हवाईअड्डा संचालक ने सभी टर्मिनलों को डीजी लोड पर डाल दिया। पावर बैक-अप सिस्टम ‘कुछ ही मिनटों में’ हालांकि फिर से बहाल हो गया था और सभी संपर्क स्थानों पर यात्री सेवाएं फिर से शुरू हो गयी।

डायल के प्रवक्ता ने कहा, “अपराह्न तीन बजे तक ग्रिड वोल्टेज स्थिर हो गया और सभी सेवाओं को डीजी लोड से डीटीएल ग्रिड लोड में आसानी से वापस स्थानांतरित कर दिया गया तथा डीजी आपूर्ति इसके बाद काट दी गई।

Next Post

ग्वालियर में किसान ने गोली मारकर सुसाइड किया

Mon Jun 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर:बहोडापुर इलाके में रहने वाले किसान ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है क्योंकि अभी स्वजनों से भी बात नहीं हो सकी है। किसान ने कुछ देर पहले ही […]

You May Like