बिहार : पांच लोकसभा सीटों पर दोपहर तक 34.62 प्रतिशत हुई वोटिंग

पटना 20 मई (वार्ता) बिहार में पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सु) संसदीय क्षेत्र में सोमवार को दोपहर एक बजे तक लगभग 34.62 प्रतिशत वोटिंग हुई ।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन पांच लोकसभा सीटों के लिए पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 34.62 प्रतिशत मतदान हुआ। मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 37.80 प्रतिशत जबकि हाजीपुर में सबसे कम 33.10 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं, मधुबनी में 33.57 प्रतिशत, सारण में 33.67 प्रतिशत और सीतामढ़ी में 35.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

मौसम विभाग ने मतदान वाले इन संसदीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है। विशेषकर महिला मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है। वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रही हैं।

छपरा से यहां प्राप्त सूचना के अनुसार, सारण संसदीय क्षेत्र के छपरा विधानसभा क्षेत्र में सदर प्रखंड के माला गांव वार्ड संख्या 01 दलित बस्ती के सैकड़ों मतदाता अपने गांव में सड़क और नाला नहीं होने के कारण मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। सूचना मिलने पर जिले के आला अधिकारियों की टीम मतदाताओं को समझाने में लगी हुई है। समाचार प्रेषण तक मतदान प्रारंभ नहीं हो सका है।

सारण से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बूथ कैप्चरिंग की लिखित शिकायत की है। अमनौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 12, 13 ,14 को लेकर सांसद ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बूथ कैप्चरिंग जैसे आरोप लगाए हैं। इसके बाद ऑब्जर्वर्स ने मामले की जांच शुरू की है।

मधुबनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिस्फी के मतदान केंद्र संख्या 148, 149, 150 पर फर्जी मतदान मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। हाजीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, वैशाली के बिदुपुर प्रखंड के माइल चौक स्थित मतदान केंद्र संख्या 37 पर मतदान कर्मी ने एक महिला मतदाता मछिया देवी को मृत बताकर वोट डालने से मना कर दिया जबकि महिला जीवित है। वह दुखन पासवान की पत्नी हैं।

इस चरण के मतदान में 49 लाख 99 हजार 627 पुरुष, 45 लाख 11 हजार 259 महिला और 300 थर्ड जेंडर समेत कुल 95 लाख 11 हजार 186 मतदाता 9436 बूथों पर वोटिंग कर छह महिला और 74 पुरुष समेत कुल 80 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस चरण के चुनाव में दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) वोटरों की संख्या 82 हजार 975, पचासी वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 86 हजार 702, एक सौ वर्ष से अधिक उम्र के वोटरों की संख्या 3020, सेवा मतदाताओं की संख्या 18 हजार 378 और ओवरसीज वोटर की संख्या 10 हैं। इस चरण में एक लाख 26 हजार 154 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वहीं 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 19 लाख 87 हजार 622 है।

 

Next Post

इंदौर शहर में फिर हत्या....24 घंटे में तीसरी हत्या....लगातार जारी है आचार संहिता में हत्याओं का दौर

Mon May 20 , 2024
भूपेंद्र नामदेव फिल्मी स्टाइल और फिल्मी कहानी वाला शॉर्ट एनकाउंटर करने वाली इंदौर पुलिस को बदमाशो की सलामी जारीइंदौर – शहर में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है । पिछले 24 घंटे के अंतराल में शहर में हत्या की तीसरी घटना सामने आई है । कल जहा बाणगंगा क्षेत्र में […]

You May Like