अपर कलेक्टर ने सुनी 261 आवेदकों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

० वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े रहे उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और सीईओ जनपद

नवभारत न्यूज

सीधी 23 जुलाई। जिला पंचायत सभागार में आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 261 आवेदकों की समस्याओं को अपर कलेक्टर श्री राजेश शाही ने ध्यानपूर्वक सुना और निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

आज आयोजित जनसुनवाई में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई से जुड़े रहे। अपर कलेक्टर श्री शाही द्वारा संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा उसके निराकरण के लिए निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर श्री शाही ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा लोगों की समस्या के त्वरित निराकरण करने की मंशा से जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है।

अपर कलेक्टर ने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाय। मैदानी स्तर पर सभी पात्र हितग्राहियों को उनकी पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ सहज रूप से दिलाया जाना सुनिश्चित हो। अपर कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि लोगों की सामान्य समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत, तहसील और नगरीय निकाय के स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए, उन्हें अपनी छोटी -छोटी एवं जायज कार्यों के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। जनसुनवाई में वार्ड नं. 4 नूतन कॉलोनी सीधी से आये 61 वर्षीय दिव्यांग गोलाई भुजवा जो ठेला में पूड़ी सब्जी बेचकर अपना जीवन यापन करते थे लेकिन 8 माह पहले लकवा की समस्या हो जाने के कारण पैर सही से काम नहीं कर पा रहा है जिससे चलने बैठने में असक्षम हैं। कहीं भी आने-जाने के लिए सहारे की आवश्यकता पड़ती है। उनकी शारीरिक स्थिति को देखकर अपर कलेक्टर द्वारा ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई। गोलाई को ट्राई सायकिल प्राप्त होने से बहुत सुविधा मिल गयी है। दैनिक क्रियाकलाप में काफी सहूलित हो जाएगी।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

०००००००००००००००

Next Post

पीडि़त महिलाओ से मिलने अस्पताल पहुंची महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष

Tue Jul 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरूम से दवा कर हत्या का प्रयास करने वालों के खिलाफ दर्ज हो मामला, प्रदर्शन कर एसपी को सौपा ज्ञापन नवभारत न्यूज रीवा, 23 जुलाई, मनगवां विधानसभा क्षेत्र के हिनौता कोठार में महिलाओ के ऊपर मुरूम डालने […]

You May Like