ईरान से मेरी जान को बड़ा खतरा: ट्रम्प

वाशिंगटन, 25 सितंबर (वार्ता) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि ईरान उनके जीवन और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।

श्री ट्रम्प ने ईरान द्वारा अमेरिका को अस्थिर करने के प्रयास में उनकी हत्या करने की कथित धमकियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अमेरिकी सेना अब इस पर नजर रख रही है।

गौरतलब है कि श्री ट्रम्प के चुनाव अभियान टीम ने एक प्रेस विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा था कि कि पूर्व राष्ट्रपति को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय ने ईरान द्वारा उनकी (श्री ट्रम्प) हत्या के संभावित प्रयासों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ईरान श्री ट्रम्प की ताकत और संकल्प से “भयभीत” है और वह चाहता है कि डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस चुनाव जीतें।

श्री ट्रम्प ने एक्स पर कहा, “ईरान द्वारा मेरी जान को बड़ा खतरा है। अमेरिकी सेना बारीकी से नजर रख रही है। ईरान ने पहले भी कई कदम उठाए हैं, जो कारगर नहीं हुए, लेकिन वे फिर से कोशिश करेंगे। किसी के लिए भी यह अच्छी स्थिति नहीं है। मैं पहले से कहीं ज़्यादा लोगों, बंदूकों और हथियारों से घिरा हुआ हूँ। सीक्रेट सर्विस को ज़्यादा पैसे देने के लिए कांग्रेस को धन्यवाद। ”

अमेरिका के खुफिया विभाग के अधिकारियों ने पहले ही श्री ट्रम्प को सूचित कर दिया था कि पिछले कुछ महीनों में ये खतरे बढ़ गए हैं, और सभी एजेंसियों के अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित रहें। जुलाई से श्री ट्रम्प पर दो बार हत्या के प्रयास किए गए हैं, लेकिन इन प्रयासों को ईरान से जोड़ने वाले कोई सबूत सामने नहीं आए हैं।

 

 

Next Post

अंत्योदय के प्रणेता व विचारक थे दीनदयाल उपाध्याय: योगी

Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, 25 सितंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के विजन के कारण गांव, गरीब, किसान व महिलाएं राजनीतिक दलों के एजेंडे का हिस्सा बने। […]

You May Like