टमाटर की परिवहन लागत देगी सरकार

नयी दिल्ली 12 फरवरी (वार्ता) केंद्र सरकार ने किसानों के हित में उत्पादक और उपभोक्ता राज्यों के बीच टमाटर की परिवहन लागत का भुगतान करने का फैसला किया है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि सरकार ने टमाटर के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना के परिवहन लागत चुकाने को मंजूरी दी है।

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य प्रमुख उत्पादक राज्यों में टमाटर की गिरती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बाजार हस्तक्षेप योजना (एमआईएस) के परिवहन प्रावधान को लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत उत्पादक और उपभोक्ता राज्यों के बीच टमाटर,प्याज और आलू – टॉप फसलों की कीमत में अंतर को कम करने‌ के लिए परिवहन लागत का भुगतान किया जाता है।

मंत्रालय ने कहा है कि किसानों के हित में उत्पादक राज्य से अन्य उपभोक्ता राज्यों तक फसलों के भंडारण और परिवहन में होने वाली परिचालन लागत की प्रतिपूर्ति नैफेड और एनसीसीएफ जैसी केंद्रीय नोडल एजेंसियों को की जाएगी।

टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिववराज सिंह चौहान ने एनसीसीएफ के माध्यम से मध्य प्रदेश में टमाटर के लिए एमआईएस के परिवहन घटक के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है। एनसीसीएफ जल्द ही मध्य प्रदेश से परिवहन कार्य शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके अंतर्गत 1000 टन टमाटर की परिवहन लागत का भुगतान किया जाना है।

Next Post

सचदेवा ने 1984 सिख दंगा मामले में अदालत के फैसले का किया स्वागत

Wed Feb 12 , 2025
नयी दिल्ली 12 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने 1984 के सिख दंगों के मामले में यहां की राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले का बुधवार को स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और अन्य लोगों को नरसंहार का […]

You May Like