सचदेवा ने 1984 सिख दंगा मामले में अदालत के फैसले का किया स्वागत

नयी दिल्ली 12 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने 1984 के सिख दंगों के मामले में यहां की राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले का बुधवार को स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और अन्य लोगों को नरसंहार का दोषी करार दिए जाने से राष्ट्रीय राजधानी ही नहीं, बल्कि देशभर में सिखों के साथ सभी न्याय प्रिय नागरिकों के चेहरे पर संतोष और हर्ष का भाव स्पष्ट तौर पर देखने को मिल रहा है।

श्री सचदेवा ने आज कहा, “मोदी सरकार के द्वारा 1984 नरसंहार पीडित सिखों को न्याय दिलाने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का परिणाम है कि आज सज्जन कुमार दंगा हत्यारे दोषी करार हुए हैं।”

उन्होंने कहा कि जहां मोदी सरकार ने गत 10 साल में सिखों को न्याय दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया वहीं वर्ष1984 से 2014 तक 03 दशक तक कांग्रेस और उसका नेतृत्व कर रहे गांधी परिवार ने सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर, धर्मदास शास्त्री जैसे अपने नेताओं को ना सिर्फ सांसद और विधायक बना कर राजनीतिक संरक्षण दिया, बल्कि उन्हें मंत्री पद देकर महिमामंडित भी किया।

उन्होंने कहा, “जहां कांग्रेस ने सज्जन कुमार जैसे दंगाई नेताओ को संरक्षण दिया। वहीं 2013 में दिल्ली में सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने अपने गठबंधन मित्र राहुल गांधी के दबाव में लम्बे समय तक सिख विरोधी दंगों के लिए विशेष वकीलों की नियुक्ति को टाले रखा।अन्ततः आज सरस्वती विहार के जिन दो सिख बंधुओं के परिवारों को न्याय मिला है वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं।”

Next Post

बेटी की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को नहीं मिल विदेश जाने की इजाजत

Wed Feb 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की आरोपी पूर्व मीडिया एक्जीक्यूटिव इंद्राणी मुखर्जी की विदेश (स्पेन) जाने की अनुमति के लिए दायर याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी […]

You May Like