
रायसेन। जिला पंचायत सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक 2.5 कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10 पंचायतों को पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
हरदौत पंचायत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसे 11,000 का पुरस्कार दिया गया। द्वितीय स्थान पर शोभापुर पंचायत रही, जिसे 7,100 मिले, वहीं तृतीय स्थान पर रही राजपुरा पंचायत को 5,100 की राशि प्रदान की गई। कुंडली, मैया, कुचेरा, जमुनिया, राता तलाई, रतनहरी और भोलड़िया पंचायतों को 2,100- 2,100 की राशि दी गई। इसके अलावा 11 से 20 रैंक प्राप्त करने वाली पंचायतों को सांत्वना स्वरूप प्रशस्ति पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीना और सीईओ जिला पंचायत अंजू पवन भदोरिया उपस्थित रहे। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर ने पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि, प्रचार-प्रसार और मूल्यांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
