आज से राजवाड़ा क्षेत्र रहेगा नो व्हीकल ज़ोन

इंदौर:दीपावली और अन्य त्योहारों के दौरान राजवाड़ा क्षेत्र में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है. इस प्लान के तहत 15 से 21 अक्टूबर तक दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक राजवाड़ा और आसपास के बाजार क्षेत्र में चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा, ऑटो, सिटी बस और कारों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.यातायात नियंत्रण के तहत राजवाड़ा क्षेत्र में आने वाले चार पहिया वाहनों को आसपास के नियत पार्किंग स्थलों पर ही रोककर डायवर्ज कर दिया जाएगा.

यातायात पुलिस उपायुक्त आनंद कलादगी ने बताया कि इससे मुख्य बाजारों में जाम और भीड़-घटनाओं की आशंका घटेगी तथा आपातकालीन सेवाओं के पहुंचने में भी आसानी रहेगी. यहां आने वाले वाहन चालकों के लिए निर्धारित पार्किंग इस तरह से रहेंगी. एमजी रोड और नगर निगम की दिशा से आने वाले वाहन फ्रूट मार्केट कृष्णापुरा छत्री न्यू पार्किंग.

संजय सेतु की ओर से आने वाले वाहन संजय सेतु नंदलालपुरा कृष्णापुरा छत्री न्यू पार्किंग. मच्छी बाजार बड़ा गणपति की ओर से आने वाले वाहन मालगंज होते हुए सुभाष चौक पार्किंग. उक्त पार्किंगों से राजवाड़ा के पैदल मार्गों तक बेहतर पहुंच उपलब्ध कराई जाएगी. यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे राजवाड़ा क्षेत्र में चार पहिया वाहन न लाएं, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़ा करें. पुलिस ने सभी से यातायात नियमों के पालन और सहयोग की अपेक्षा की है ताकि त्योहारों में शहर की रफ्तार बनी रहे और व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे.

डायवर्जन रूट
यातायात को मल्हारगंज थाना टी, गोवर्धन टेलर तिराहा, सुभाष चौक-पानी की टंकी, मच्छी बाजार चौक, संजय सेतु, फ्रूट मार्केट व नगर निगम चौराहा आदि मार्गों से डायवर्ज किया जाएगा. पुलिस ने इन मार्गों पर अतिरिक्त स्टाफ और संकेत नियुक्त कर दिए हैं ताकि ड्राइवरों को समुचित वैकल्पिक रूट मिल सकें. यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अगामी त्योहारों में सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें, आवश्यक होने पर ही चार पहिया वाहन लेकर आएं और निर्धारित पार्किंग स्थलों का प्रयोग करें.

साथ ही लोगों से अनुरोध है कि पुलिस और यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें. रवाना होने से पहले वाहन चालक अपना रूट और पार्किंग स्थान जांच लें; बाजारों में पैदल चलने वालों से भी शांति और निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है ताकि त्योहारों के दौरान भीड़-जाम और आपातस्थिति से बचा जा सके.

Next Post

बोलती फिल्मों के जनक आर्देशिर ईरानी

Wed Oct 15 , 2025
मुंबई, (वार्ता) भारतीय सिनेमा के पितामह आर्देशिर ईरानी से फिल्मों से जुड़ी कोई भी विधा अछूती नहीं रही। उन्होंने केवल फिल्म निर्माण की प्रतिभा से ही नहीं बल्कि निर्देशन, अभिनय, लेखन, फिल्म वितरण और छायांकन से भी सिने प्रेमियों को अपना दीवाना बनाया। आर्देशिर ईरानी का जन्म 05 दिसंबर 1886 […]

You May Like