सतना, 21 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मैहर जिले में एक कुआं के अंदर एक व्यक्ति का शव मिला है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उचेहरा थाना क्षेत्र के गोबरांव कला गांव के एक कुआं में रामलाल दहायत नामक व्यक्ति का शव मिला है। रामलाल विगत दो दिनो से लापता था आज इसका शव गांव के एक कुआं में मिला है, गले में चोट के निशान है जिससे हत्या का अंदेशा है।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।