गढ़वा पुलिस ने मौहरिया चोरी का किया खुलासा, दो चोर पकड़ाए

सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी गढ़वा निरीक्षक अनिल कुमार पटेल ने पुलिस टीम गठित कर शा. हाई स्कूल मौहरिया में चोरी करने वाले अज्ञात बदमाशों एवं चोरी गये मशरूका को बरामद करने में मिली सफलता।फरियादी जयकरण प्रसाद साकेत पिता हीरामणि साकेत उम्र 58 वर्ष निवासी केकराई थाना गढ़वा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल मौहरिया विकास खंड चितरंगी जिला सिंगरौली ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 27 अगस्त को चौकीदार संतोष कोल ने फोन पर सूचना दी कि विद्यालय के अंदर ऑफिस का ताला टूटा है तथा कंप्यूटर सिस्टम नहीं है। मौके पर विद्यालय पहुंचकर देखा तो एक कम्प्यूटर मॉनिटर, एक माउस, एक कीबोर्ड, एक फिंगर लगाने वाली डिवाईस, बल्व होल्डर ऑफिस में नहीं था.

तथा ऑफिस के दरवाजे की कुंडी टूटी थी। जिस पर धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना से पता चला कि घटना 26 अगस्त को रात्रि करीब 11 बजे एक सुपरस्पेलेण्डर मोटर साइकिल विद्यालय के पास सुनसान खड़ी थी। उक्त मोटरसाइकिल बबुलेश तिवारी निवासी गेरुई की थी। पूछतांछ करने पर आरोपी ने बताया कि घटना 26 अगस्त को अपने सहयोगी साथी अपचारी बालक के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी एवं अपचारी बालक के विरुद् कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अनिल कुमार, सउनि रामचरण सतनामी, शिवाकान्त बागरी, आर चन्द्रकेश यादव, महफूज खान, अजीत उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

सरकार के फरमान के बाद ट्रामा सेन्टर पहुंची पुलिस कप्तान

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, चिकित्सकों को दिये कई निर्देश सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने जिला चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीएसपी पीएस परस्ते विन्ध्यनगर, यातायात प्रभारी विद्यावारिधि […]

You May Like