विद्यालय से गैर हाजिर तीन षिक्षक निलंबित

डीपीसी ने किया था निरीक्षण, डीईओ ने किया निलंबित, एफआईआर दर्ज करने के निर्देष

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 25 जुलाई। चितरंगी विकास खण्ड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय धौरहवा एवं खैरहनी के नदारत तीन षिक्षकों को डीपीसी जिला षिक्षा केन्द्र के जॉच प्रतिवेदन के आधार पर जिला षिक्षा अधिकारी ने आज गुरूवार को निलंबित करते हुयें लंबे अर्से से गैरहाजिर षिक्षक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष दिये गये है।

कलेक्टर के निर्देष पर पिछले दिनों 10 जुलाई को जिला परियोजना समन्वयक जिला षिक्षा केन्द्र सिंगरौली आर.एल शुक्ला ने संकुल केन्द्र शाउमावि खटाई के शासकीय प्राथमिक विद्यालय धौरहवा का निरीक्षण किया था। जहा विद्यालय बंद मिली थी और सहायक अध्यापक ज्ञानमाला गुप्ता बिना अवकाष स्वीकृत के अनुपस्थित थी। षिक्षिका ने अपने स्थान पर अजय कुमार के द्वारा अध्यापन कार्य कराया जा रहा था। वही प्राथमिक विद्यालय खैरहनी के षिक्षक दीपक प्रसाद गुप्ता डेढ़ महिने से विद्यालय से नदारत थे। वही धौरहवा टोला के षिक्षक रामकृपाल शर्मा गैर हाजिर मिले थे। डीपीसी ने जॉच प्रतिवेदन जिला षिक्षा अधिकारी के यहा प्रस्तुत किया जहां कलेक्टर चन्द्रषेखर शुक्ला के निर्देष पर जिला षिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने उक्त गैर हाजिर तीनों षिक्षकों को निलंबित किया है। डीईओ दफ्तर से मिली जानकारी अनुसार निलंबित षिक्षक रामकृपाल शर्मा को शाउमा विद्यालय मकरोहर, दीपक प्रसाद गुप्ता को संकुल प्रार्चाय शाउमवि माड़ा एवं ज्ञानमाला गुप्ता को शाउमावि वर्दी में निलंबन के दौरान स्थान नियत किया है। वही लंबे अर्से नदारत शिक्षक अपने स्थान पर दूसरे व्यक्ति अध्यापन कराने वाले षिक्षक के विरूद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए बी.आरसीसी चितरंगी को निर्देष दिये गयें है।

Next Post

साइडिंग एरिया रेलवे ट्रैक के उपयोग के लिए दूसरे कंपनी को प्रदान की अनुमति

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की याचिका पर रेलवे सहित अन्य को नोटिस जबलपुर। साइडिंग एरिया के रेलवे ट्रैक में दूसरी कंपनी को रेलवे द्वारा परिवहन की अनुमति दिये जाने को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी गयी […]

You May Like