जयशंकर ने ब्रिटेन के नये विदेश मंत्री डेविड लैमी से की बातचीत

नयी दिल्ली, 06 जुलाई (वार्ता) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को ब्रिटेन के नये विदेश मंत्री डेविड लैमी से दूरभाष पर बातचीत की और दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “वह ब्रिटेन के अपने समकक्ष डेविड लैमी के साथ शीघ्र व्यक्तिगत बैठक के लिए उत्सुक हैं। ब्रिटेन नव निर्वाचित विदेश मंत्री डेविड लैमी से बात करके खुशी हुई। हमने अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। शीघ्र व्यक्तिगत बैठक की प्रतीक्षारत हैं।”

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में ब्रिटेन के नये विदेश मंत्री बनने पर श्री लैमी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी थी।

डॉ. जयशंकर ने कहा, “यूनाइटेड किंगडम के विदेश मंत्री बनने पर डेविड लैमी को बधाई। दोनों देशों के रिश्ते जारी रखने और भारत-ग्रेट ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।”

ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी की भारी जीत के बाद नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने डेविड लैमी को विदेश मंत्री नियुक्त किया है। श्री लैमी (51) एक अग्रणी अश्वेत सांसद है जो ब्रिटेन के शीर्ष राजनयिक के रूप में कंजर्वेटिव पार्टी के डेविड कैमरन की जगह लेंगे। श्री लैमी दो साल से अधिक समय तक लेबर पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के प्रवक्ता रहे हैं। उन्होंने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने के लिए असफल अभियान चलाया था और ब्रेक्सिट वोट को पलटने के लिए दूसरे जनमत संग्रह की मांग की थी।

Next Post

“अपनी छवि चमकाने के लिए रेलवे की छवि बिगाड़ रहे हैं राहुल गांधी” : रेलवे

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 06 जुलाई (वार्ता) भारतीय रेलवे ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा शुक्रवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर रेलकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार का विमर्श स्थापित करने की कोशिश को दुर्भाग्यपूर्ण […]

You May Like