झारखण्ड निवासी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज
जबलपुर। झारखण्ड के साफ्टवेयर इंजीनियर ने पहले तो शहर की महिला से शादी की और फिर उसे प्रताडि़त करने लगा जब पीडि़ता ने मामले की शिकायत की तो पति अश्लील फोटो भेजने के साथ आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा और पत्नी को बदनाम करने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। मामले की शिकायत मिलते ही बेलबाग पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बेलबाग थाना क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि झारखण्ड धनबाद निवासी साफ्टवेयर इंजीनियर से वर्ष 2023 में उसका विवाह हुआ लेकिन विवाह के कुछ माह बाद से ही साफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा मारपीट कर प्रताडि़त करने लगा जिसकी शिकायत पीडि़ता ने महिला थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद दोनों की काउंसिलिंग भी करायी गई, लेकिन आरोपी पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण दर्ज होने के बाद से साफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा पत्नी को वॉट्सएप पर मैसेज कर आपत्तिजनक बाते की जाने लगी। उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद पीडि़ता ने बेलबाग थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।