भिंड: अटेर क्षेत्र के जंजारीपुरा गांव में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग के कहने पर उसके बेटे ने अपने ही चचेरे भाई को गोली मार दी। इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की ग्वालियर ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने बुजुर्ग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय रामवीर सिंह गुर्जर अपने गांव पूजा के सिलसिले में आए थे। इसी दौरान उनके 75 वर्षीय ताऊ नारायण सिंह ने अपने बेटे पिंटू गुर्जर से रामवीर को गोली मारने को कहा। पिंटू ने घर के अंदर से लाइसेंसी 315 बोर की बंदूक उठाई और पीछे से फायर कर दिया। गोली रामवीर की कमर के ऊपर लगी। उस वक्त वह परिवार के सदस्यों के साथ चबूतरे पर खड़े था। परिजन गंभीर रूप से घायल रामवीर को ग्वालियर लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में गोहद-मालनपुर के बीच उनकी मौत हो गई। एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ताऊ नारायण सिंह को गांव से एक किलोमीटर दूर से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पिंटू अब भी फरार है। पावई थाना प्रभारी नरेश निरंजन ने बताया कि मुख्य आरोपी पिंटू की तलाश जारी है। हत्या के पीछे के कारणों की भी जांच की जा रही है।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: महारानी लक्ष्मी बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ग्वालियर एवं सी.आई. आई. के मध्य एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुए । सी.आई.आई. की संस्था यंग इंडियन्स द्वारा विकसित राष्ट्र के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रति वर्ष 250 […]