उपभोक्ता बिजली व्यवधान पर वेबसाइट पर करें शिकायत

भोपाल, 27 मई (वार्ता) यदि किसी उपभोक्ता को मीटर, उसकी रीडिंग, बिलिंग या बिजली व्यवधान जैसी कोई शिकायत हो तो वे तुरंत कालसेंटर के फोन नंबर 1912 पर, उपाय एप एवं आनलाइन वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिजली वितरण केन्द्र/जोन कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण की माकूल व्यवस्था की गई है।

उपभोक्ता शरारती तत्वों के बहकावे में आकर मीटर में तोड़फोड़ या उखाड़कर अन्यत्र स्थापित करने या सर्विस लाइन को नुकसान पहुंचाने का कृत्य करते हैं तो उनके विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 के तहत कार्रवाही होगी।

बिजली मीटर से छेड़छाड़ करने पर 3 वर्ष तक का कारावास अथवा 10 हजार रुपये का जुर्माना अथवा दोनों सजाओं से दण्डित करने का प्रावधान है।

विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 में यह प्रावधान है कि ‘अनुज्ञप्तिधारी या स्वामी की सहमति के बिना कोई इलेक्ट्रिक लाइन, सामग्री या मीटर को हटाएगा या ले जाता है या अन्यत्र जगह लगाता है, चाहे वह कार्य लाभ या अभिलाभ के लिए किया गया हो या नहीं, तो इसे विद्युत लाइनों और सामग्री की चोरी का अपराध कहा जाएगा और वह कारावास से जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से दण्डनीय होगा।

Next Post

खरगोन में अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार

Mon May 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन, 27 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस ने आज अवैध हथियार के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अवैध हथियारों के निर्माण […]

You May Like