महापौर एवं आयुक्त द्वारा यूरेशियन की 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक आयोजित बैठक के संबंध में निरीक्षण

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पास विकसित किए जा रहे यूरेशियन गार्डन का किया निरीक्षण

इंदौर :महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा वित्त मंत्रालय भारत सरकार के अधीन 41वीं यूरेशियन की 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक के आयोजित बैठक की निगम स्तर से की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर एवं पौधारोपण स्थल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जनकार्य प्रभारी श्री राजेंद्र राठौड़, श्री अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, श्री अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री डी आर लोधी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बताया कि भारत में यह बैठक लगभग 16 वर्षों के बाद आयोजित हो रही है। उन्होंने बतायाकी यूरेशियन ग्रुप (ईएजी) की 41वीं बैठक में 25 देशों के 15-15 डेलीगेट्स शामिल होंगे। हर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए विभागों के विशेष प्रतिनिधि शहर पहुंचेंगे।ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पास ही यूरेशियन गार्डन विकसित किया जा रहा है, जहां 25 देशों के प्रतिनिधियों से यहां पौधारोपण करेंगे।

महापौर एवं आयुक्त द्वारा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आयोजित यह बैठक का प्रतिष्ठा पूर्ण आयोजन में निगम स्तर से की जाने वाली सभी तैयारियां मानकों के अनुरूप की जाए, इसके संबंध में समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Next Post

बालाघाट में कुंदुल नक्सल मुठभेड़: घायल जवान का स्वास्थ्य जानने मुख्यमंत्री के निर्देश पर गोंदिया पहुंचे डीजीपी

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस – नक्सल मुठभेड की समीक्षा बैठक ली  बालाघाट:मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुसार मध्यप्रदेश पुलिस नक्सल उन्मूलन अभियान में पूरे प्राणपण से जुटी हुई है। इसी नक्सल विरोधी अभियान अंतर्गत रविवार 17 नवबंर को बालाघाट जिले के […]

You May Like

मनोरंजन