कतर एयरवेज की दोहा-डबलिन उड़ान में घातक झटकों के कारण 12 लोग घायल

लंदन, (वार्ता) कतर एयरवेज के रविवार को दोहा से डबलिन जा रहे विमान में घातक झटकों के कारण बारह लोग घायल हो गए।

डबलिन हवाई अड्डे के संचालक डीएए के अनुसार बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर को तुर्की के ऊपर उड़ान भरते समय झटकों का अनुभव हुआ।

डीएए के मीडिया रिलेशन मैनेजर ग्रीम मैक्वीन ने कहा,“दोहा से कतर एयरवेज की उड़ान क्यूआर017 आज दोपहर एक बजे (1200 जीएमटी) से कुछ पहले निर्धारित समय के अनुसार डबलिन हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई।”

श्री मैक्क्वीन ने कहा,“लैंडिंग पर विमान में छह यात्रियों और छह चालक दल के घायल होने की सूचना के कारण हवाईअड्डा पुलिस और अग्निशमन और बचाव विभाग सहित आपातकालीन सेवाओं को विमान पर पहुंची।”

डीएए के अनुसार हवाई अड्डे पर परिचालन अप्रभावित है।

यह घटना लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान में घातक झटकों के कुछ ही दिनों बाद हुई। इस घटना में एक यात्री की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। विमान को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

Next Post

पाकिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियान में दो सुरक्षाकर्मी, पांच आतंकी ढेर

Mon May 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद, (वार्ता) पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर जिले में रविवार को आतंकवाद विरोधी अभियान में दो सुरक्षाकर्मी और पांच आतंकवादी मारे गये। सेना ने यह जानकारी दी है। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज […]

You May Like

मनोरंजन