500 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपी पकड़े गये

नशाखोरी के विरूद्ध गढ़वा पुलिस की कार्यवाही

नवभारत न्यूज

चितरंगी 18 मई। एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन व आशीष जैन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चितरंगी की सतत निगरानी में थाना गढ़वा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्तकर नशाखोरी को रोकने के दिशा में यह कार्यवाही की कारवाई गई है।

गढ़वा टीआई के अनुसार मुखबिर की मिली सूचना के अनुसार 18 मई को दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 64 एयू 9409 से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने के लिए भरहरी उप्र से गेरूई जंगल के रास्ते से चितरंगी तरफ जाने वाले हैं। मुखबिर सूचना पर ग्राम गेरूई में घेराबंदी कर के उक्त मोटरसाइकिल को दबोचा और मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति तेजकुमार उर्फ गुड्डू मिश्रा पिता अर्जुन प्रसाद मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी भरहरी एवं जाफर अली पिता सहाबुद्दीन उम्र 27 वर्ष निवासी भरहरी टोला चकदहिया थाना जुगैल जिला सोनभद्र बैठे थे जिनके पास से 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया जाकर कार्यवाही की गई। थाना गढ़वा में धारा 8/20 (बी)एनडीपीएस का पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल, सउनि शिवाकांत बागरी, सउनि रामचरण सतनामी, आर सुभाष पाल, आर संजय पटेल, आर चन्दन हटिला, आर महेश जाधव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

रीवा में हर दूसरे दिन चलती है गोली, पुलिस का डऱ समाप्त

Sat May 18 , 2024
नवभारत न्यूज रीवा, 18 मई, रीवा में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है, कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. अपराधियों को पुलिस का कोई डऱ नही रहा. वही पुलिस की नींद लगातार गोली चलने के बाद भी नही टूट रही है. हर दूसरे दिन जिले में गोली चल […]

You May Like