परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, उपचार के लिए इंदौर लेकर पहुंचे
उज्जैन: इंदौर से लापता हुई किशोरी पांच युवक के साथ रात में उज्जैन पहुंच गई थी। युवको ने उसे रोता देख उसके परिजनों से संपर्क किया था। परिजनों ने उज्जैन पहुंचने की बात कहीं थी, लेकिन युवती ने रविवार सुबह गेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे परिजन उपचार के लिये इंदौर लेकर गये है। युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।खाराकुंआ थाना प्रभारी मधुबाला राठौर ने बताया कि सुबह कार्तिक चौक स्थित मणिभद्र गेस्ट हाउस से 17 वर्षीय माही पिता राजू के तीसरी मंजिल से छलांग लगाने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। वह गेस्ट हाउस की छत से कूदते समय समीप मकान की छत पर आ गिरी थी। जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। परिजन भी उज्जैन पहुंच गये थे। जहां से उसे गंभीर हालत में इदौर ले जाया गया है। परिजनों और किशोरी के बयान दर्ज करने पर ही मामला स्पष्ट हो पायेगा। उसकी इंदौर एमआईजी थाने में शनिवार को लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
बस में पांच युवकों ने की मदद
इंदौर से लापता होने के बाद किशोरी उज्जैन की बस में सवार हो गई थी। उसे औंकारेश्वर से उज्जैन आ रहे पंडिताई करने वाले पांच युवक प्रकाश पांडे, सुरेश पांडे, रूद पांडे, अमन पांडे अंकित दुबे मिले थे जो उत्तरप्रदेश के सोनभद्र के रहने वाले है। उन्होने 17 वर्षीय किशोरी को अकेले और रोते देखा तो पूछताछ की। उसने घर से भागना बताया। पांचों युवकों ने उसे परिजनों का नबंर पूछने के बाद परिजनों को माही के उज्जैन बस में सवार होने की सूचना दी। परिजनों ने माही का साथ रखने और उज्जैन पहुंचने की बात कही।
पांचों युवकों को थाने पर बैठाया
घटनाक्रम के बाद पांचों युवकों को पुलिस ने खाराकुंआ थाने पर बैठा लिया था। जिनसे पूछताछ की जा रही थी। युवकों के थाने पर होने की जानकारी लगने पर गेस्ट हाउस संचालक विपुल जैन थाने पहुंचा था, जिसने बताया कि युवकों ने अलग कमरा मांगा था और युवती के परिजनों के आने की बात बताई थी।
परिजनों की फटकार के बाद निकली थी घर से
जानकारी सामने आई कि छत से छलांग लगाने वाली माही कक्षा 10 वीं की छात्रा है। परिजनों को उसके बॉयफ्रेंड के बारे में पता चला था। वह माही की सहेली के साथ घर तक पहुंचा था। इससे क्षुब्ध होकर परिजनों में नाराजगी थी जिसको लेकर माही को परिवार वालों ने डांटा था। संभवत: इसी के चलते वह शनिवार को घर से लापता हो गई थी। मामले में खाराकुंआ पुलिस का कहना था कि परिजन और किशोरी के बयान दर्ज करने के बाद ही सही जानकारी सामने आ पायेगी कि वह छत से कूदी क्यों थी।
कार्तिक चौक पहुंचे थे रात में
बताया जा रहा है कि रात में पांचों युवक उज्जैन पहुंचने के बाद कार्तिक चौक मणिभद्र गेस्ट हाउस पहुंचे थे। युवको को उज्जैन में पूजा-पाठ करना थी। उन्होने अपनी आईडी होटल मालिक को दी और बताया कि उनके साथ एक युवती है। जो इंदौर से लापता हुई है। उसके परिजन उज्जैन पहुंच रहे हैं। उसके लिये एक अलग कमरा दिया जाए। होटल में युवती के लिये अगल कमरा दिया गया था, लेकिन सुबह युवती मोबाइल पर बात करते हुए गेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल पर बनी छत पर चली गई और वहां से छलांग लगा दी।