इंदौर: देश में सौ करोड़ हिन्दुओं में से एक करोड़ कट्टर हिन्दू चाहिए. कट्टर हिन्दू देश में धर्म और संस्कृति की रक्षा करे. जब तक यह नहीं होगा, तब तक हिंदू राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है. हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए हम हर हाल में ऐसा करके रहेंगे.बागेश्वर धाम के चर्चित संस्थापक धीरेंद्र शास्त्री ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में हिंदुत्व को लेकर कहा कि देश में छुआछूत और भेदभाव के विरुद्ध एक क्रांति खड़ी हो रही है.
सौ करोड़ हिन्दुओं में से एक करोड़ कट्टर हिन्दू चाहिए, जो हमारी विरासत, धर्म और संस्कृति की रक्षा कर सके. मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बाद भी मैं रग-रग में हिंदू मेरा परिचय अभियान में भाग लेने आया हूं. जब तक देश में कट्टर हिन्दू पैदा नहीं हो जाते, तब तक हमारा यह अभियान हर गांव-गांव और घर-घर जाकर चलाएंगे. उल्लेखनीय है कि शास्त्री स्थानों लालबाग मैदान में चल रहे रग रग में हिंदू अभियान में युवाओं को संबोधित करने आए थे., उनको आना सुबह 12 बजे था , लेकिन वे छह घंटे देरी से कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे.