एरीना सबालेंका ने जेसिका पेगुला को हराकर महिला एकल खिताब जीता

न्यूयॉर्क (वार्ता) बेलारुस की एरीना सबालेंका ने महिला एकल के फाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराकर को यूएस ओपन का खिताब जीत लिया है।

इस जीत के साथ ही सबालेंका एक ही वर्ष में यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पांचवीं महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

शनिवार रात खेले गये मुकाबले में सबालेंका ने फाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला को लगातार सेटों में 7-5, 7-5 से शिकस्त दी।

26 वर्षीय सबालेंका ने चार डबल फॉल्ट किए और कई गलतियां की। जिसका फायदा उठाते हुए पेगुला ने स्कोर 5-5 से बराबर कर लिया। बेलारुसी खिलाड़ी ने जल्द ही अपनी फार्म में लौटते हुए अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी कड़ा संघर्ष करते हुए अगले दो गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया।

दूसरे सेट में सबालेंका ने 3-0 की बढ़त हासिल की और पेगुला के कड़े संघर्ष के बावजूद सबालेंका ने अपनी लय पकड़ते हुए लगातार चार गेम विजय हासिल करते हुए मुकाबला जीत लिया। यह ऑस्ट्रेलिया के बाहर उनका द्वारा जीता गया पहला ग्रैड स्लैम है।

Next Post

जवान के प्रदर्शन के एक साल पूरे होने पर नयनतारा ने मनाया जश्न

Mon Sep 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री नयनतारा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के प्रदर्शन के एक साल पूरे होने पर जश्न मनाया है। एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान के प्रदर्शन के एक साल पूरे […]

You May Like