पिकअप से 5 गौवंश कराए मुक्त, 3 गिरफ्तार

 

खरगोन। पिकअप वाहन में अवैध तरीके से किए जा रहे गौवंश तस्करी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 गौवंश मुक्त कराते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पिकअप जब्त की है।

बड़वाह पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर पिकअप क्रमांक एमपी 04जीए6876 को मैन चौराहा पर रोका गया। चालक मौके से भाग निकला, लेकिन वाहन में बैठक 3 व्यक्तियों टीकाराम एवं जवरसींग दोनों निवासी ग्राम रिचीखों व जितेन्द्र को पकड़ा गया। मौके से भागे पिकअप चालक का नाम बबलु निवासी ग्राम खेवनी थाना खातेगांव जिला देवास का होना बताया। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें क्ररतापूर्वक 5 गौवंश भरे हुए थे, जिन्हें मुक्त कराते हुए वाहन को जब्त किया गया। वाहन में सवार तीनों लोगों के साथ ही फरार हुए चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Next Post

जिले के खिमला प्लांट में हादसा, मजदूरों को गंभीर हालत में किया रैफर 

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच। जिले में स्थित खिमला प्लांट में आज एक दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में दो मजदूरों को गंभीर चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान दुर्घटना हो गई। […]

You May Like

मनोरंजन