पारा (झाबुआ). आज दोपहर यहां से करीब 12 किमी दूर ग्राम दात्या घाटी में दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने टक्कर होने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई रमेश मिनावा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे व घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा लाये। चौकी प्रभारी विजेंद्र छाबरिया ने बताया की दोपहर को दात्या घाटी में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में बाबू भाभर पिता शिवनारायण निवासी चिर खान बदनावर जिला धार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वही बाबू का भाई समंदर भाभर सहित लूना मेड़ा और राहुल डामोर निवासी काकड पाड़ा जिला धार गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा में किया जाकर जिला चिकित्सालय झाबुआ रेफर किया है। वही बाबू का शव परिक्षण कर परिजनों को सौप दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
22 झाबुआ-5- मौके पर लगा जमावडा